scorecardresearch
 

IPL-5: डेक्कन पर भारी पड़े पंजाब के शेर

युवा सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद प्रवीण कुमार की अगुआई में सटीक गेंदबाजी के बूते किंग्स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को 25 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की प्ले ऑफ की दौड़ को रोचक बना दिया.

Advertisement
X
मनदीप सिंह
मनदीप सिंह

युवा सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद प्रवीण कुमार की अगुआई में सटीक गेंदबाजी के बूते किंग्स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को 25 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग की प्ले ऑफ की दौड़ को रोचक बना दिया.

Advertisement

मनदीप 48 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाये. इसके बूते किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 170 रन बनाये.

डेक्कन चार्जर्स अपनी ब्रांड एंबेसडर साइना नेहवाल की उपस्थिति में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. शुरुआती झटकों से उबरने में नाकाम रहने के बाद उसकी टीम आठ विकेट पर 145 रन ही बना पायी.

पारी के बीच में चार रन के अंदर चोटी के तीन बल्लेबाज डेनियल हैरिस (29 गेंद पर 30), कैमरून व्हाइट और कुमार संगकारा के विकेट गंवाने से उसकी हार सुनिश्चित हो गयी थी. किंग्स इलेवन की तरफ से प्रवीण, कप्तान डेविड हसी और परविंदर अवाना ने दो-दो विकेट लिये.

किंग्स इलेवन की यह छठी जीत है और वह 12 मैच में 12 अंक लेकर अंकतालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके चार्जर्स ने नौवां मैच गंवाया. उसके अब भी 12 मैच में पांच अंक हैं.

Advertisement

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. किंग्स इलेवन की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 75 रन बनाए.

किंग्स इलेवन का पहला विकेट शॉन मार्श के रूप में सातवें ओवर में गिरा. मार्श ने 20 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर शिखर धवन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय टीम का कुल योग 55 रन था. इसके बाद आठवें ओवर में नितिन सैनी महज दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. आशीष रेड्डी की गेंद पर वह पगबाधा करार दिए गए.

डेविड हसी 12वें ओवर में 16 रन के निजी योग पर प्रताप सिंह की गेंद पर हैरिस को कैच थमा बैठे. हसी ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया.

मनदीप सिंह ने 48 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रन बनाए. वह आशीष रेड्डी की गेंद पर 16वें ओवर में बोल्ड हो गए. अजहर महमूद 14 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए.

डेविड मिलर 28 और सिद्धार्थ चिटनिस छह रन बनाकर नाबाद रहे. मिलर ने 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

डेक्कन चार्जर्स की ओर से आशीष रेड्डी को दो सफलता मिली जबकि शिखर धवन और प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए.

इससे पहले डेक्कन चार्जर्स टीम ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement
Advertisement