scorecardresearch
 

IPL-5: पंजाब पर भारी पड़े कोलकाता के शेर

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत पीसीए मैदान पर बुधवार को खेले गए 22वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्ट और गौतम गंभीर
एडम गिलक्रिस्ट और गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत पीसीए मैदान पर बुधवार को खेले गए 22वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 16.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए.

नाइटराइडर्स की ओर से गौतम गंभीर ने नाबाद 66, जैक कैलिस ने नाबाद 30 रन बनाए. गंभीर ने 44 गेंदों में सात चौका और एक छक्का लगाया जबकि कैलिस ने 23 गेंदों में दो चौका और एक छक्का लगाया. कैलिस और गंभीर के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई.

नाइटराइडर्स का पहला विकेट छठे ओवर में ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में गिरा. मैक्कुलम ने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए. किंग्स इलेवन की ओर से केवल पीयूष चावला को दो सफलता मिली.

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. किंग्स इलेवन की ओर से शॉन मार्श ने 33, एडम गिलक्रिस्ट ने 40 रनों का योगदान दिया.

किंग्स इलेवन का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज पॉल वाल्थाटी के रूप में तीसरे ओवर में गिरा. आईपीएल-4 में धमाकेदार शतक लगाने वाले वाल्थाटी आठ रन बनाकर पैवेलियन लौटे. वाल्थाटी को ब्रेट ली ने 24 रन के कुल योग पर मानविंदर बिसला के हाथों कैच कराया.

कप्तान एडम गिलक्रिस्ट जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन लौट गए. गिलक्रिस्ट ने मैदान से बाहर जाने से पहले तक 23 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे. इसके बाद विकेट तेजी से गिरता देख वह दोबारा मैदान पर आए और 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए.

इसके बाद मंदीप सिंह छह रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. शॉन मार्श ने 30 गेंदों में चार चौके की मदद से 33 रन बनाए. डेविड हसी 15वें ओवर में 10 रन के निजी योग पर रनआउट हो गए. दिमित्री मास्कारेनहास और पीयूष चावला ने ने नौ-नौ रन बनाए.

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से ब्रेट ली और सुनील नारायण ने दो-दो जबकि लक्ष्मीपति बालाजी और रजत भाटिया को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन ने नाइटराइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर दो रन से हरा दिया था. नाइटराइडर्स ने अब तक छह मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में जीत जबकि तीन मैचों में हार मिली है.

किंग्स इलेवन को पांच मैचों में से दो में जीत जबकि तीन मैचों में हार नसीब हुई है.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है.

किंग्स इलेवन पंजाबः एडम गिलक्रिस्ट, पी डोगरा, डेविड हसी, शॉन मार्श, पॉल वल्थाटी, मंदीप सिंह, ए मैस्केरेनहास, पी चावला, हरमीत सिंह, पी कुमार, बीए भट्ट.

कोलकाता नाइट राइडर्सः ब्रैंडन मैक्कुलम, मनविंदर सिंह बिसला, जैकस कालिस, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, रजत भाटिया. देवब्रत दास, सुनील नारायण, लक्ष्मपति बालाजी, ब्रेट ली.

Advertisement
Advertisement