ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 47 रनों से पराजित कर दिया.
नाइटराइडर्स की ओर से रखे गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 143 ही रन बना सकी. चैलेंजर्स की ओर से क्रिस गेल ने सबसे अधिक 86 रन बनाए. वह आखिरी ओवर में आउट होकर पैवेलियन लौटे.
गेल जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वह उनकी शुरुआती बल्लेबाजी में नहीं दिखा. दरअसल, उनकी टीम ने महज 34 ओवरों में तीन विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद वह दबाव में दिखे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी छोर पर उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.
पारी के तीसरे ओवर में यूसुफ पठान की आखिरी गेंद पर सुनील नारायण ने गेल का आसान सा कैच भी टपकाया था. गेल उस वक्त महज 12 रन पर थे.
ऐसी परिस्थिति में भी गेल ने 58 गेंदों पर सात चौके और छह छक्के लगाए और आउट होने से पहले 86 रन बना डाले. 42 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद वह और भी खतरनाक तथा अपने असली रंग में दिखे.
लेकिन तब तक रनों का दबाव इतना हावी हो गया था, चीजें वश से बाहर निकल चुकी थी. अपनी 86 रनों की पारी के शेष 36 रन तो उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर ठोंके. उनके अलावा चैलेंजर्स का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर न तो टिक सका और न ही कोई खास रन बना सका.
गेल के बाद सबसे अधिक रन सौरव तिवारी ने बनाए. तिवारी ने 22 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए. इन दोनों के अलावा विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ही दोहरे अंक में पहुंच सके. कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए तो अग्रवाल 10 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
तिलकरत्ने दिलशान के रूप में चैलेंजर्स को पहला झटका लगा था. यूसुफ पठान ने पहले ही ओवर में उनका विकेट लेकर अपनी टीम को यह सफलता दिलाई. दिलशान सिर्फ एक रन ही बना सके. रजत भाटिया ने उनका कैच लपका.
छठे ओवर में कप्तान गौतम गंभीर ने गेंद जैकस कैलिस को थमाई. कैलिस ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर कोहली और अब्राहम डिविलियर्स का विकेट लेकर चैलेंजर्स टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. कोहली ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके जड़े. डिविलियर्स ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खेल सके. उस समय टीम का स्कोर 34 रन था.
नाइटराइडर्स की ओर से कैलिस ने दो जबकि पठान, सुनील नारायण, रजत भाटिया और लक्ष्मीरतन शुक्ला ने एक-एक विकेट हासिल किए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइटराइडर्स टीम ने कप्तान गौतम गंभीर के 93, ब्रेंडन मैक्कुलम के 43 और जैकस कैलिस के विस्फोटक 41 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 190 रन बनाए.
गंभीर ने 51 गेंदों पर खेली गई 93 रनों की पारी के दौरान नौ चौके और पांच विशाल छक्के लगाए. वह 19वें ओवर में जहीर खान की गेंद पर आउट हुए. छक्का लगाने के प्रयास में वह लांग ऑफ बाउंड्री पर के. पी. अपन्ना द्वारा लपके गए.
मैक्कुम के रूप में कोलकाता का पहला विकेट गिरा था. उन्होंने 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान आठ चौके लगाए. गंभीर के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 95 रनों की साझेदारी की. डेनियन विटोरी की गेंद पर वह बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे.
मैक्कुलम की जगह लेने आए जैकस कैलिस ने भी शानदार हाथ दिखाए. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर 41 रन ठोंक डाले. उन्होंने सिर्फ एक चौका जबकि तीन लम्बे-लम्बे छक्के लगाए. एक और छक्का लगाने के प्रयास में वह अंतिम ओवर में विनय कुमार की गेंद पर कैच आउट हुए.
शॉर्ट थर्डमैन पर हर्षल पटेल ने उनका शानदार कैच लपका. गंभीर के साथ मिलकर कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 80 रनों की साझेदारी की.
यूसुफ पठान के रूप में नाइटराइडर्स का चौथा विकेट गिरा. छक्का लगाने के प्रयास में वह पारी की आखिरी गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए. यह विकेट भी कुमार ने ही लिया.
चैलेंजर्स की ओर से कुमार ने दो जबकि जहीर खान और विटोरी ने एक-एक विकेट हासिल किए.
नाइटराइडर्स ने मौजूदा संस्करण में अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि तीन मैचों में हार नसीब हुई है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. नौ अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर नाइटराइडर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
चैलेंजर्स ने भी अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि तीन मैचों में हार मिली है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. नौ अंकों के साथ चैलेंजर्स तालिका में चौथे स्थान पर है.