इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन के तीसरे दिन शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हरा दिया.
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें.
राजस्थान की ओर से रखे गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी.
आईपीएल पर विशेष कवरेज देखने के लिए क्लिक करें.
राजस्थान की जीत के नायक रहे आजिंक्य रहाणे और केवोन कूपर. रहाणे ने बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए 98 रनों की पारी खेली तो कूपर ने गेंद से अपना जलवा बिखेरा और चार विकेट हासिल किए.
पंजाब की ओर से मंदीप सिंह ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 27 रन बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया.
पॉल वल्थाटी भी कुछ खास नहीं कर सके. वह 13 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. शॉन मार्श सिर्फ सात ही रन बना सके जबकि अभिषेक नायर 10 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान के शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में अपना विकेट गंवाते चले गए.
राजस्थान की ओर से केवोन कूपर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई है. अंकित चावला के खाते में दो जबकि अमित सिंह और सिद्धार्थ त्रिवेदी के खाते में एक-एक विकेट गया.
इससे पहले आजिंक्य रहाणे के तूफानी 98 रन की बदौलत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए.
राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 98 रनों की बेमिसाल पारी खेली. राजस्थान की टीम ने शुरुआत में संयम का परिचय दिया और फिर आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 191 रन बटोरे.
आजिंक्य रहाणे ने 98 रनों की आतिशी पारी खेली और सिर्फ दो रनों से वह इस सत्र का पहला शतक लगाने से चूक गए. रहाणे ने अपनी इस पारी के दौरान 66 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथ एक छक्का लगाया.
कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर रहाणे ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की. द्रविड़ ने 28 रन बनाए. द्रविड़ ने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाए.
ब्रेड हॉज ने 16 गेंदों पर एक चौके तथा एक छक्के की मदद से 21, ओवेश शाह ने आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 और केवोन कूपर ने तीन गेंदों पर एक चौके तथा एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए.
पंजाब की ओर से जेम्स फॉकनर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो विकेट झटके जबकि पीयूष चावला और हरमीत सिंह के खाते में एक-एक विकेट गया.
किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.