scorecardresearch
 

आईपीएल-5: गेल को रोकना, किंग्स इलेवन के लिए चुनौती

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत खेले जाने वाले लीग मुकाबले में बुधवार को मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.

Advertisement
X
डेनियल विटोरी और डेविड हसी
डेनियल विटोरी और डेविड हसी

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत खेले जाने वाले लीग मुकाबले में बुधवार को मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा.

Advertisement

इस मुकाबले में गेल नाम के 'तूफान' को रोकना किंग्स इलेवन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. दोनों टीमें मौजूदा संस्करण में एक बार भिड़ चुकी हैं.

20 अप्रैल को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन को पांच विकेट से हराया था. ऐसे में अब किंग्स इलेवन के पास चैलेंजर्स को उसी के घर में जाकर उसे हराने का मौका है.

चैलेंजर्स ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार नसीब हुई है. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. नौ अंक लेकर चैलेंजर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

किंग्स इलेवन ने भी अब तक इतने ही मैच खेले हैं लेकिन उसे चार में जीत जबकि पांच मैचों में हार नसीब हुई है. आठ अंक लेकर किंग्स इलेवन तालिका में आठवें स्थान पर है.

Advertisement

कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों चैलेंजर्स पिछला मुकाबला गंवा चुकी है. इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज गेल (86) को छोड़कर चैलेंजर्स का कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका था.

मौजूदा संस्करण में गेल ने आठ मैचों में 336 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं.

दूसरी ओर, किंग्स इलेवन ने अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात रन से हराया था. पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी अजहर महमूद के आने से किंग्स इलेवन टीम को मजबूती मिली है.

Advertisement
Advertisement