मोर्ने मोर्कल की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद इरफान पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बारिश से प्रभावित मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से हराया.
बारिश के कारण मैच ढाई घंटे बाद रात साढ़े दस बजे शुरू हुआ और इसे 12-12 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले केकेआर को शुरू से झटके लगते रहे. उसके तीन बल्लेबाज लक्ष्मीरतन शुक्ला (26), देबब्रत दास (18) और कप्तान गौतम गंभीर (16) दोहरे अंक में पहुंचे जिससे उसने नौ विकेट पर 97 रन बनाये.
डेयरडेविल्स ने सहजता से लक्ष्य हासिल किया. एरोन फिंच (30) और कप्तान वीरेंद्र सहवाग (20) ने पहले विकेट के लिये 49 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन वह इरफान के 20 गेंद पर नाबाद 42 रन थे जिनके दम पर डेयरडेविल्स ने 11.1 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बनाये.
इरफान ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये. डेयरडेविल्स गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभायी. मोर्कल ने 18 रन देकर तीन जबकि उमेश यादव और रीलोफ वान डर मर्व ने दो-दो विकेट लिये.
डेयरडेविल्स को अब बेंगलूर जाना है जहां सात अप्रैल को उसे रॉयल चैलेंजर्स से भिड़ना है जबकि केकेआर का अगला मैच आठ अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले केकेआर ने चार विकेट 31 रन पर गंवा दिये लेकिन लक्ष्मीरतन शुक्ला (26), देबब्रत दास (18) और कप्तान गौतम गंभीर (16) के प्रयासों से वह कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा.
डेयरडेविल्स की तरफ से मोर्कल ने 18 रन देकर तीन जबकि उमेश यादव और रीलोफ वान डर मर्व ने दो-दो विकेट लिये. खिताब के दावेदारों में शामिल केकेआर की टीम अभी कुछ समझ पाती कि उसका शीर्ष क्रम थर्रा गया.
इरफान पठान के पहले ओवर में दो चौके लगे लेकिन अगले दो ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वान डर मर्व और मोर्कल ने वीरेंद्र सहवाग के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही साबित कर दिया.
ब्रैंडन मैकुलम (9) ने वान डर मर्व की सीधी गेंद को बैकफुट पर जाकर मिडविकेट पर खेलना चाहा लेकिन वे चूक गये और पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे. अगले ओवर में मोर्कल ने यार्कर पर पहले हमवतन जाक कैलिस (4) का विकेट उखाड़ा और इसी तरह की अगली गेंद पर मनोज तिवारी को बोल्ड किया.
केकेआर को यूसुफ पठान से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वह चार गेंद खर्च करने के बावजूद बिना खाता खोले डगआउट में वापस लौट गये. चौथे ओवर में यादव की आखिरी गेंद उनके दस्तानों को चूमती हुई विकेटकीपर नमन ओझा के पास चली गयी.
घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट के खिताबी मैच में बंगाल के लिये शतक जड़ने वाले शुक्ला ने वान डर मर्व और शाहबाज नदीम पर छक्के जमाकर रन गति को तेज किया, लेकिन यादव की गेंद पर उन्होंने लांग आन पर कैच थमा दिया.
इससे पहले शाम को साढ़े सात बजे टॉस की तैयारियां चल ही रही थी कि आसमान में बिजली चमकने लगी तथा तूफान और गरज के साथ बारिश आने से मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया.
मैच के लिए टीम इस प्रकार थी.
कोलकाता नाइट राइडर्सः जैकस कालिस, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान, ब्रेंडन मैकुलम, लक्ष्मण रतन शुक्ला, रजत भाटिया, ब्रेट ली, इकबाल अब्दुल्ला, मर्व डे लेंगे, डी बी दास
दिल्ली डेयरडेविल्सः वीरेंद्र सहवाग, एरॉन फिंच, वेणुगोपाल राव, जी जे मैक्सवेल, मोर्ने मोर्कल, इरफान पठान, वाई नागर,री वान डेर मर्वे, उमेश यादव, एस नदीम.