scorecardresearch
 

IPL-5: मुंबई की चेन्नई पर आसान जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को मुंबई इंडियंस टीम ने दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को मुंबई इंडियंस टीम ने दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में 112 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए.

मुंबई की ओर से रिचर्ड लेवी ने 50, फ्रेंकलिन 26, अंबाती रायडू 18 और सचिन तेंदुलकर (रिटायर्ड हर्ट) ने 16 रनों का योगदान दिया. मुंबई का पहला विकेट रिचर्ड लेवी के रूप में आठवें ओवर में गिरा.

लेवी ने 35 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए. रोहित शर्मा बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए.

चेन्नई की ओर से डग बोलिंगर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 19.5 ओवर में 112 रन बनाए. चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने 36, ड्वेन ब्रावो ने 19, मुरली विजय और बद्रीनाथ ने 10-10 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

चेन्नई का पहला विकेट पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस के रूप में गिरा. तीन रन के निजी योग पर वह रनआउट हो गए.

इसके बाद छठे ओवर में मुरली विजय 10 रन बनाकर फ्रेंकलिन की गेंद पर हरभजन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. सुरेश रैना 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर ओझा की गेंद पर मलिंगा के हाथों लपके गए.

ड्वेन ब्राओ 19 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर ओझा की गेंद पर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद केवल बद्रीनाथ की दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

चेन्नई की ओर से लसिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा और केरोन पोलार्ड ने दो-दो विकेट झटके जबकि फ्रेंकलिन को एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement