फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने मुंबई इंडियंस को 37 रनों से पराजित कर अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
डेयरडेविल्स की ओर से रखे गए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने बेहद खराब शुरुआत की थी लेकिन बाद में अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और फिर उसके बाद पूरी टीम रनों के भारी दबाव के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 170 ही रन बना सकी.
मुंबई की ओर से अंबाती रायडू ने सबसे अधिक 62 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक ने 40 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.
मुंबई ने महज 19 रनों के कुल योग पर चोटी के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए रायडू और कार्तिक ने 96 रन जोड़कर टीम को मुश्किलों से उबारने की कोशिश की.
रायडू 39 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर आउट हुए वहीं कार्तिक ने 28 गेंदों पर सात चौके जड़े. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई.
शुरुआती पांच ओवरों में मुंबई ने आइडेन ब्लीजार्ड, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के विकेट गंवाकर 36 रन बनाए थे जबकि 10 ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन था.
कार्तिक के रूप में मुंबई का चौथा विकेट गिरा और उसके बाद रायडू भी आउट हो गए. जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज एक-एक कर अपना विकेट गंवाते चले गए. केरोन पोलार्ड नौ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
रॉबिन पीटरसन दो रन बनाकर रन आउट हुए. कप्तान हरभजन सिंह ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए.
पहले ही ओवर में ब्लीजार्ड के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा था. इरफान पठान द्वारा फेंके गए इस ओवर में ब्लीजार्ड ने महेला जयवर्धने को एक आसान से कैच थमाया और पैवेलियन की राह देखी. तीसरे ओवर में सचिन भी चलते बने. उन्होंने सात गेंदों पर सात रन बनाए और एक छक्का भी लगाया. सचिन का विकेट मोर्ने मोर्कल के खाते में गया.
रोहित शर्मा चौथे ओवर में 19 के कुल योग पर आउट हो गए. उनके आउट होने से मुंबई की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा. शर्मा ने छह गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 12 रन बनाए. शर्मा का विकेट भी पठान ने लिया.
डेयरडेविल्स की ओर से इरफान पठान, उमेश यादव और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोर्ने मोर्कल और अजीत अगरकर को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग की 39 गेंदों पर 73 रनों की विस्फोटक पारी और महेला जयवर्धने और केविन पीटरसन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बना डाले.
यह इस सत्र में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 अप्रैल को चेन्नई में सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने 208 रन ठोंक कर जीत हासिल की थी.
सहवाग ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के लगाए वहीं जयवर्धने ने 42 गेंदों पर 55 रनों की उपयोगी पारी खेली जबकि पीटरसन ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए. जयवर्धने ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाए तो पीटरसन ने छह चौके और तीन छक्के ठोंक डाले.
पीटरसन अंत तक नाबाद रहे. सहवाग और जयवर्धने ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की.
सहवाग, जयवर्धने के अलावा दिल्ली ने रॉस टेलर, इरफान पठान और योगेश नागर के विकेट गंवाए. टेलर ने सात गेंदों पर दो छक्के लगाए और 15 के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने पीटरसन के साथ मिलकर 41 रनों की दूसरी बड़ी साझेदारी की. पठान और नागर अपना खाता भी नहीं खोल सके.नमन ओझा पांच रनों पर नाबाद लौटे.
मुंबई इंडियंस की ओर से रॉबिन पीटरसन ने तीन जबकि लसिथ मलिंगा ने दो विकेट झटके. इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.