लगातार तीन मैच हार चुके पुणे वारियर्स आईपीएल के लीग मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे तो उनका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा.
पुणे इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है जिसके चार जीत के बाद 8 अंक है. डेक्कन चार्जर्स से एक सप्ताह में मिली दो हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह और मुश्किल हो गई है.
सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिये बाकी सारे मैच जीतने होंगे.
दूसरी ओर मुंबई की स्थिति इतनी खराब नहीं है लेकिन टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. मुंबई के नौ मैचों में 10 अंक है और वह तालिका में फिलहाल तीसरे नंबर पर है.
चार्जर्स के खिलाफ मुंबई का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता नजर आया और 100 रन जैसा साधारण लक्ष्य हासिल करने में उन्होंने पांच विकेट गंवा दिये.
टीम बहुत हद तक सचिन तेंदुलकर पर निर्भर है जो उंगली की चोट के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. सलामी जोड़ीदार के रूप में टीम रिचर्ड लेवी, एड्रियन ब्लिजार्ड, जेम्स फ्रेंकलिन, डेवी जैकब्स, अंबाती रायुडू और टी सुमन को आजमा चुकी है लेकिन अनुकूल नतीजे नहीं मिले.
रोहित शर्मा ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि दिनेश कार्तिक फॉर्म में नहीं हैं. पिछले कुछ मैचों में रायडू ने अच्छी बल्लेबाजी की और मुंबई की टीम इसे बरकरार रखने की दुआ कर रही होगी.
लसिथ मलिंगा की अगुवाई में मुंबई की गेंदबाजी मजबूत दिख रही है हालांकि खराब फॉर्म से जूझ रहे हरभजन सिंह मोर्चे से अगुवाई नहीं कर पाई हैं. अभी तक उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले हैं.
दूसरी ओर पुणे की बल्लेबाजी माइकल क्लार्क के आने से मजबूत हुई है. रॉबिन उथप्पा और स्टीवन स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की है और गांगुली भी फॉर्म में लौटे हैं.
असल चिंता उनकी गेंदबाजी है. अशोक डिंडा चोट से उबर नहीं सके हैं जबकि वेन परनेल से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक कोई प्रभावित नहीं कर पाया है.