इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए 54वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस टीम को नौ विकेट से पराजित कर दिया.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए.
बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल ने सर्वाधिक नाबाद 82 रन और विराट कोहली ने नाबाद 36 रन बनाए.
गेल ने 59 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाए. कोहली ने 25 गेंदो में एक चौका और दो छक्के लगाए. गेल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 94 रनों की साझेदारी हुई.
बैंगलोर का पहला और एकमात्र विकेट तिलकरत्ने दिलशान के रूप में गिरा. दिलशान नौवें ओवर में 19 रन के निजी योग पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. उन्होंने 25 गेंदों पर तीन चौके लगाए.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. मुंबई की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और 12 रन के कुल योग पर उसने जेम्स फ्रेंकलिन और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए. कुल योग में अभी एक रन जुड़ा ही था कि तेंदुलकर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में आए फ्रेंकलिन को विनय कुमार ने जहीर खान के हाथों कैच करा दिया. फ्रेंकलिन एक रन ही बना सके.
रोहित शर्मा के रूप में मुंबई का दूसरा विकेट गिरा. विनय कुमार ने रोहित को पगबाधा आउट किया. रोहित खाता खोले बगर आउट हुए.
अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 27 गेंदों में चार चौके की मदद से 24 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे. अंबाती रायडू 14वें ओवर में 17 गेंदों में 22 रन बनाकर पटेल की गेंद पर मुरलीधरन को कैच दे बैठे.
दिनेश कार्तिक 16वें ओवर में 44 रन के निजी योग पर मुरलीधरन की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
ड्वेन स्मिथ दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. कीरोन पोलार्ड 13 गेंदों में 21 और हरभजन सिंह 12 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विनय कुमार, हर्षल पटेल और मुथैया मुरलीधरन ने दो-दो विकेट हासिल किए.
टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस: जैम्स फ्रैंकलीन, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडु, ड्वेन स्मिथ, किरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लासिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, मयंक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, जमालुद्दीन सईद मोहम्मद, विनय कुमार, जहीर खान, हर्षल पटेल और मुथैया मुरलीधरन.