scorecardresearch
 

IPL-5: पुणे वारियर्स ने किया उलटफेर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में पुणे वारियर्स ने भारी उलटफेर करते हुए मुंबई इंडियंस को 29 रन के बड़े अंतर से हरा दिया.

Advertisement
X
अशोक डिंडा
अशोक डिंडा

अशोक डिंडा शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे वॉरियर्स टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 29 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की यह पहली हार है.

Advertisement

सौरव गांगुली की कप्तानी में खेल रही पुणे वॉरियर्स टीम द्वारा दिए गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस टीम निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक नौ विकेट पर 100 रन ही बना सकी.

वारियर्स की जीत में डिंडा की खास भूमिका रही. डिंडा ने 17 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए जबकि मुरली कार्तिक को दो विकेट मिले. राहुल शर्मा, वेन पार्नेल और मार्लिन सैमु्अल्स ने भी कसी गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट प्राप्त किए.

मुंबई की ओर से जेम्स फ्रेंकलिन और दिनेश कार्तिक ने 32-32 रन बनाए लेकिन वे अपनी टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके. कप्तान हरभजन सिंह ने 16 रन बनाए.

वारियर्स टीम ने मुंबई इंडियंस टीम को करारा झटका देते हुए दो ओवर के खेल में पांच रन के कुल योग पर उसके तीन विकेट झटक लिए थे. इसके बाद कार्तिक और फ्रेंकलिन ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े.

Advertisement

कार्तिक ने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. कार्तिक का विकेट 54 रन के कुल योग पर गिरा. इसके बाद 64 रन के कुल योग पर सूर्यकुमार यादव (0) भी पैवेलियन लौट गए. फ्रेंकलिन ने 42 गेंदों पर एक चौका लगाया. उनका विकेट 88 रन के कुल योग पर गिरा. फ्रेंकलिन से पहले कीरन पोलार्ड (8) का विकेट गिरा था.

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट रिचर्ड लेवी के रूप में गिरा. लेवी, मुरली कार्तिक की गेंद पर रोबिन उथप्पा द्वारा स्टंप किए गए. उस समय टीम का कुल योग एक रन था. दो रन के कुल योग पर मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका.

डिंडा ने अपनी गेंद पर अंबाती रायडू को स्लिप में कार्तिक के हाथों कैच कराया. इसके बाद पांच रन के कुल योग पर डिंडा की एक बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाकर रोहित शर्मा भी पैवेलियन लौट गए.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 129 रन बनाए. इसमें उथप्पा के 36 और स्टीवन स्मिथ के 39 रन शामिल हैं.

कार्तिक ने भी नाबाद 14 रनों का योगदान दिया. कार्तिक के नाम वॉरियर्स की पारी का एकमात्र छक्का दर्ज हुआ. 33 गेंदों पर तीन चौके लगाने वाले उथप्पा ने स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारा. स्मिथ ने 32 गेंदों पर चार चौके लगाए.

Advertisement

वारियर्स ने 47 रन के कुल योग पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उथप्पा और स्मिथ ने पारी संवारने का काम किया. चौथे विकेट के रूप में कैलम फर्ग्यूसन आउट हुए, जिन्हें रोहित शर्मा ने रन आउट किया. कैलम ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए.

वारियर्स का पहला विकेट मनीष पांडेय के रूप में गिरा. पांडेय खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि कप्तान सौरव गांगुली तीन रन बनाकर हरभजन सिंह का शिकार हुए.

पांडेय को लसिथ मलिंगा ने आउट किया. वेन पार्नेल (11) को मुनाफ पटेल ने आउट किया. मार्लिन सैमुअल्स चार और भुवनेश्वर कुमार दो रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई इंडियंस की ओर से मुनाफ पटेल और लसिथ मलिंगा ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि कप्तान हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा और केलन पोलार्ड को एक-एक विकेट मिला.

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में मुंबई ने अपने पहले मुकाबले में पिछले दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स टीम को आठ विकेट से हराया था. एक मैच से दो अंक लेकर मुंबई अंक तालिका में बेहतर नेट रनरेट के आधार पर शीर्ष पर है.

इंडियन प्रीमियर लीग पर विशेष कवरेज

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर सौरव गांगुली की अगुआई वाली पुणे वारियर्स टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.

Advertisement

मैच के लिए टीम इस प्रकार थी.

पुणे वारियर्सः रॉबिन उथप्पा, सौरव गांगुली, कैलम फर्ग्यूसन, मार्लिन सैमुअल्स, मनीष पांडे, स्टीवन स्मिथ, बी कुमार, राहुल शर्मा, वेन पार्नेल, मुरली कार्तिक, अशोक डिंडा.
मुंबई इंडियंसः एसए यादव, आरई लेवी, अंबाती रायडू, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, कीरोन पोलार्ड, जेम्स फ्रेंकलिन, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल.

Advertisement
Advertisement