scorecardresearch
 

IPL-5: बैंगलोर ने पुणे को 35 रन से हराया

आईपीएल-5 के 57वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स को 35 रनों से हराकर प्‍लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया. बैंगलोर द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में पुणे की पूरी टीम 138 रन बनाकर आउट हो गई.

Advertisement
X

आईपीएल-5 के 57वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स को 35 रनों से हराकर प्‍लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया. बैंगलोर द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में पुणे की पूरी टीम 138 रन बनाकर आउट हो गई.

Advertisement

चैलेंजर्स की ओर से रखे गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए वॉरियर्स की ओर से मोहनिश मिश्रा ने माइकल क्लार्क के साथ पारी की शुरुआत की. पहले ही ओवर में जहीर खान के शिकार बने. उन्होंने चार गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाए. अगले ही ओवर में पांडेय भी चलते बने. पांडेय ने दो गेंदों का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें जहीर खन के क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

महज चार रन के कुल योग पर दो बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी वॉरियर्स टीम को क्लार्क से उम्मीदें थी लेकिन क्लार्क भी छक्का लगाने के प्रयास में विनय कुमार की गेंद पर सौरव तिवारी द्वारा सीमा रेखा के पास लपके गए. क्लार्क ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए.

Advertisement

इसके बाद उथप्पा ने कुछ शॉट्स लगाए लेकिन अति उत्साह में आकर उन्होंने भी अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने 23 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अब तक सबसे अधिक 38 रन बनाए. वह मुथैया मुरनीधरन की गेंद पर स्टम्प आउट हुए.

इसके बाद वॉरियर्स के बल्लेबाज लगातार अंतराल पर एक-एक कर अपने विकेट गंवाते चले गए और चैलेंजर्स की जीत सुनिश्चित करते चले गए.

अनुस्तूप मजूमदार ने वॉरियर्स की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए. कप्तान स्टीवन स्मिथ 25 गेंदों पर एक चौके की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद लौटे.

चैलेंजर्स की ओर से विनय कुमार ने तीन जबकि मुथैया मुरलीधन और जहीर खान ने दो-दो विकेट हासिल किए. हर्षल पटेल और के. पी. अपन्ना को एक-एक विकेट मिले.

इससे पहले, क्रिस गेल की तूफानी और तिलकरत्ने दिलशान की संयम भरी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम के समक्ष जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा है. गेल को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

टॉस जीतने के बाद वॉरियर्स टीम ने चैलेंजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस प्रकार पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. 80 के कुल योग पर गेल 57 रन बनाकर आउट हुए. एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर मनीष पांडेय ने उनका कैच लपका. गेल अपने अंदाज में 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. गेल ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान तीन चौके और छह छक्के लगाए.

गेल की जगह लेने आए कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ नौ रन बनाए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया.

दिलशान ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी संयम भरी थी. उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्का लगाया. दिलशान ने सौरव तिवारी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. 138 के कुल योग पर दिलशान रन आउट होकर पवेलियन लौटे. तिवारी ने 30 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया. अब्रहम डिविलियर्स नौ रन बनाकर तिवारी के साथ नाबाद पवेलियन लौटे.

वॉरियर्स की ओर से एंजेलो मैथ्यूज और राहुल शर्मा के खाते में एक-एक विकेट गया.

बारिश की वजह से यह मुकाबला एक घंटे की देरी से आरम्भ हुआ. हालांकि इसके बावजूद ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है और मैच पूरे 20-20 ओवरों का होगा. इससे पहले वॉरियर्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Advertisement

इस मैच में वॉरियर्स की कमान हरफनमौला खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ के हाथों में है जबकि रॉयल चैलेंजर्स की कमान विराट कोहली के पास है. नियमित कप्तान डेनियल विटोरी द्वारा खुद को आराम दिए जाने के बाद से कोहली बीते दो मैचों से कप्तानी कर रहे हैं. स्मिथ को नियमित कप्तान सौरव गांगुली की अनुपस्थिति में कमान सौंपी गई है. गांगुली ने खुद को अंतिम-11 से बाहर रखने का फैसला किया है.

वॉरियर्स ने 14 मैचों से अब तक कुल आठ अंक जुटाए हैं. पांचवें संस्करण में धमाकेदार शुरुआत करने वाली गांगुली टीम को हालांकि बाद में काफी फजीहत झेलनी पड़ी और वह लगातार छह मैच हारने पर मजबूर हुई. आज उसके खाते में चार जीत और 10 हार है.

दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं. उसने अब तक 13 मैचों से 15 अंक जुटाए हैं. उसे सात मैचों में जीत मिली है जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच बेनतीजा रहा था, जिसे बदले उसे एक अंक प्राप्त हुआ है.

टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: तिलकरत्ने दिलशान, क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मयंक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, के.पी. अपन्ना, विनय कुमार, जहीर खान, हर्षल पटेल, मुरलीधरन.
पुणे वॉरियर्स: माइकल क्लार्क, स्टीवन स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, एंजेलो मैथ्यूज, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, एम. मिश्रा, राहुल शर्मा, अल्फोंसो थॉमस, अनुस्तूप मजूमदार, कृष्‍णकांत उपाध्‍याय.

Advertisement
Advertisement