आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने बैंगलोर की टीम को 9 रन से हरा दिया है.
हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ मुकाबले में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने उसे 9 रन से पराजित कर प्लेऑफ में पहुंचने के उसके सपने को चकनाचूर कर दिया.
चैलेंजर्स की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 40 रन बनाए जबकि सौरव तिवारी ने 30 और क्रिस गेल ने 27 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा चैलेंजर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका.
चार्जर्स की ओर से डेल स्टेन ने एक बार फिर खतरनाक गेंदबाजी की और चार ओवर में सिर्फ आठ रन देकर उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. आशीष रेड्डी को भी तीन विकेट मिले जबकि अमित मिश्रा के खाते में दो विकेट गया. वीर प्रताप सिंह को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
आईपीएल के इस संस्करण में 700 से अधिक रन बनाने वाले गेल को डेल स्टेन ने बोल्ड किया. गेल ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए.
कुल योग में अभी छह रन ही जुड़े थे कि स्टेन ने तिलकरत्ने दिलशान को भी पगबाधा आउट कर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगा रही रॉयल चैलेंजर्स को तगड़ा झटका दिया. दिलशान चार रन बना सके.
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन बनाए. इसमें ज्यां पॉल ड्यूमिनी के सर्वाधिक 74 रन शामिल हैं.
ड्यूमिनी ने अपनी 53 गेंदों की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए. कप्तान कुमार संगकारा ने 15 और पार्थिव पटेल ने 16 रनों का योगदान दिया.
रॉयल चैलेंजर्स ने 20 रन के कुल योग पर डेक्कन चार्जर्स के तीन विकेट झटक लिए थे. इसके बाद ड्यूमिनी ने संगकारा के साथ चौथे विकेट के लिए 31 और पटेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े.
शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पांच रन के निजी योग पर जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हुए. धवन का विकेट छह के कुल योग पर गिरा. इसके बाद विनय कुमार ने 19 के कुल योग पर अक्षत रेड्डी को पवेलियन की राह दिखाई. रेड्डी सात रन बनाकर विकेट के पीछे अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए.
वरिष्ठ बल्लेबाज कैमरन व्हाइट भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके और एक रन के निजी योग पर पी. परमेश्वरन की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों लपके गए. यह विकेट 20 के कुल योग पर गिरा.
संगकारा का विकेट 51 रन के कुल योग पर गिरा. संगकारा ने 22 गेंदों पर एक चौका लगाया. यह विकेट मुथैया मुरलीधरन को मिला. ड्यूमिनी को 122 रन के कुल योग पर जहीर ने स्थानापन्न के. पी. अपन्ना के हाथों कैच कराया.
आशीष रेड्डी चार रन के निजी योग पर विनय की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि पार्थिव को भी विनय ने ही चलता किया. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से विनय ने तीन सफलता हासिल की जबकि जहीर को दो विकेट मिले. इसके अलावा परमेश्वरन और मुरलीधरन को एक-एक विकेट मिला.
दोनों टीमों का लीग स्तर पर यह अंतिम मुकाबला था. चैलेंजर्स ने 16 मैचों से 17 अंक जुटाए और अंक तालिका में वह पांचवें स्थान पर बनी रही.
चैलेंजर्स से ऊपर अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स है जिसने लीग स्तर पर अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं और 16 मैचों से उसके 17 अंक है. बेहतर नेट रनरेट के आधार पर सुपरकिंग्स तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि चैलेंजर्स पांचवें स्थान पर रही.
प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी और मौजूदा सत्र में आईपीएल की फिसड्डी टीम रही चार्जर्स ने कुल 16 मैचों से नौ अंक जुटाए हैं और वह नौ टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर रही.