आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 1 रन से हरा दिया है. दिल्ली ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी.
दिल्ली ने राजस्थान टीम को आखिरी गेंद तक चले करीबी संघर्ष में एक रन से पराजित कर दिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 12 और बाद में आखिरी गेंद में दो रन बनाने थे, लेकिन वह एक रन भी नहीं बना पाई और इस प्रकार जीत उसके मुंह से निकल गई. आखिरी गेंद में एक रन चुराने के प्रयास में राजस्थान के ओवैस शाह रन आउट हो गए.
इससे पहले राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों राहुल द्रविड़ और अंजिक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
कप्तान राहुल द्रविड़ के रूप में राजस्थान का पहला विकेट गिरा. उन्होंने 38 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. द्रविड़ ने इस दौरान पांच चौके लगाए. वह 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
दूसरी छोर पर रहाणे डटे रहे. द्रविड़ की जगह लेने आए ब्रेड हॉज ने उनका अच्छा साथ दिया. हॉज ने 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए. वह 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 12 रन बनाने थे और उस वक्त रहाणे और शाह क्रीज पर मौजूद थे. सहवाग ने इस आखिरी ओवर में उमेश यादव पर भरोसा जताया और गेंद उन्हें थमाई. पहले पांच गेंदों पर राजस्थान ने 10 रन बना लिए थे. अब उसे आखिरी गेंद में जीत के लिए दो और मैच टाई करने के लिए एक रन बनाना था.
बल्लेबाजी छोर पर रहाणे थे. उमेश की शार्ट पिच गेंद को रहाणे छू भी नहीं सके और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन विकेटकीपर नमन ओझा ने गिल्लियां बिखेर कर शाह को रन आउट कर दिया और राजस्थान के हाथों से मैच छीन लिया.
रहाणे ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
दिल्ली की ओर से इरफान पठान और मोर्ने मोर्कल ने एक-एक विकेट हासिल किए.
इससे पहले दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए.
वीरेंद्र सहवाग ने 39 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली, जबकि योगेश नागर ने 27 और रॉस टेलर ने 25 रनों की पारी खेली. नागर ने 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि टेलर ने 35 गेंदों का सामना किया पर कोई भी चौका या छक्का नहीं लगा सके. इस प्रतियोगिता में सहवाग का यह लगातार चौथा अर्धशतक है. आईपीएल में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
सहवाग और महेला जयवर्धने ने दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत की थी. स्कोरबोर्ड में अभी 13 ही रन जुड़े थे कि जयवर्धने छह रन के निजी योग पर आउट हो गए. पंकज सिंह की गेंद पर ब्रेड हॉग ने उनका कैच लपका. जयवर्धने ने पांच गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया.
अगले ही ओवर में पीटरसन भी पवेलियन लौट गए. वह पांच गेंदों पर पांच रन ही बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया. अंकित चव्हाण की गेंद पर कप्तान राहुल द्रविड़ ने उनका कैच लपका. उस समय टीम का स्कोर 19 रन था.
चौदहवें ओवर में सहवाग के रूप में दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा. हॉग की गेंद पर अशोक मेनारिया ने उनका शानदार कैच लपका. अगले ही ओवर में टेलर भी चलते बने. वह पंकज सिंह के दूसरे शिकार बने और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. तीसरे विकेट के लिए सहवाग और टेलर ने 80 रनों की साझेदारी की.
नागर 27 रन बनाकर अमित सिंह का शिकार बने जबकि नमन ओझा को 11 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्होंने ही आउट किया. इरफान पठान सात रन बनाकर नाबाद लौटे.
राजस्थान की ओर से पंकज सिंह और अमित सिंह ने दो-दो विकेट झटके जबकि हॉग और चव्हाण को एक-एक विकेट मिले.
दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में मुम्बई को 37 रनों से पराजित किया था, जबकि राजस्थान को उसके पिछले मुकाबले में बैंगलोर से 46 रनों से मात मिली थी.