scorecardresearch
 

IPL-5: पंजाब ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: डेविड हसी
फाइल फोटो: डेविड हसी

आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement

डेक्कन चार्जर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 191 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में पंजाब टीम ने 6 विकेट खोकर मैच की आखिरी बॉल पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को आईपीएल के पांचवें संस्करण के 61वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने डेक्कन चार्जर्स को 4 विकेट से पराजित कर दिया.

किंग्स इलेवन की ओर से डेविड हसी ने नाबाद 65 और गुरकीरत सिंह ने नाबाद 29 रन बनाए. हसी ने 35 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि गुरकीरत ने 12 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया.

किंग्स इलेवन का पहला विकेट तीसरे ओवर में नितिन सैनी के रूप में गिरा. सैनी ने तीन रन बनाए. शान मार्श पांचवें ओवर में 11 रन के निजी योग पर आउट हो गए. दोनों विकेट डेनियल क्रिस्टियन के खाते में गए. दोनों कैच कुमार संगकारा ने लपके. मनदीप सिंह आठवें ओवर में 20 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. मनप्रीत गोनी की गेंद पर क्रिस्टियन ने उनका कैच लपका.

Advertisement

अजहर महमूद ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. वह अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंपआउट हुए. सिद्धार्थ चिटनिस 11 और पीयूष चावला ने आठ रन बनाए.

डेक्कन चार्जर्स की ओर से डेल स्टेन और सिद्धार्थ चिटनिस को दो-दो विकेट मिले जबकि मनप्रीत गोनी और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन चार्जर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. डेक्कन की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 71 और कैमरन व्हाइट ने नाबाद 67 रन बनाए. व्हाइट ने 41 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाया.

डेक्कन का पहला विकेट पार्थिव पटेल के रूप में छठे ओवर में गिरा. पटेल ने 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 19 रन बनाए. अजहर महमूद की गेंद पर गुरकीरत सिंह ने उनका कैच लपका. धवन और पटेल के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई.

कुमार संगकारा सातवें ओवर में महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. परविंदर अवाना की गेंद पर अजहर महमूद ने उनका कैच लपका.

शिखर धवन ने 50 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 71 रन बनाए. वह प्रवीण कुमार की गेंद पर अवाना के हाथों लपके गए. धवन 17वें ओवर में आउट हुए. उस समय टीम का कुल योग 145 रन था. 20वें डेनियल क्रिस्टियन 24 रन के निजी योग पर अजहर महमूद की गेंद पर हैरिस के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 10 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए.

Advertisement

किंग्स इलेवन की ओर से अजहर महमूद ने दो विकेट झटके जबकि प्रवीण कुमार और परविंदर अवाना को एक-एक सफलता मिली.

किंग्स इलेवन ने 13 मैचों से 14 अंक जुटाए हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. इस दौरान किंग्स इलेवन ने सात मैच जीते हैं जबकि छह मैच उसने गंवाए हैं.

मौजूदा संस्करण में अब तक फिसड्डी रही चार्जर्स टीम पहले ही प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है. चार्जर्स ने 14 मैचों से पांच अंक जुटाए हैं और नौ टीमों की तालिका में वह सबसे निचले स्थान पर है. इस दौरान चार्जर्स ने दो मैच में जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement