आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम के सामने जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस हार के साथ किंग्स इलेवन प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. डेयरडेविल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी रही और वार्नर तथा उन्मुक्त चंद ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. उन्मुक्त को 18 रन के निजी योग पर अजहर महमूद की गेंद पर विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कैच किया.
वार्नर को रेयान हैरिस ने मनदीप सिंह के हाथों कैच कराया. पठान कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और वह पांच रन के निजी योग पर हैरिस की गेंद पर अजहर को कैच थमा बैठे.
माहेला जयवर्धने के रूप में डेयरडेविल्स का चौथा विकेट गिरा, जिन्हें आठ रन के निजी योग पर अजहर ने डेविड हसी के हाथों लपकवाया.
वेणुगोपाल राव (21) और नमन ओझा (5) नाबाद लौटे. किंग्स इलेवन की ओर से हैरिस और अजहर ने दो-दो विकेट चटकाए.
इससे पहले, पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर खड़ा किया.
पंजाब की ओर से सिद्धार्थ चिटनिस ने 38 और अजहर महमूद ने 36 रनों की पारी खेली. गुरकीरत सिंह ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर तेजी से 26 रन बनाए.
किंग्स इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मनदीप सिंह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. मनदीप को उमेश यादव ने विकेट कीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराया.
कप्तान गिलक्रिस्ट के रूप में किंग्स इलेवन का दूसरा विकेट गिरा. गिलक्रिस्ट को यादव की गेंद पर नौ रन के निजी योग पर वरुण एरॉन ने कैच किया.
पॉल वाल्थाटी को दो रन के निजी योग पर मोर्ने मोर्कल ने इरफान पठान के हाथों कैच कराया. 20 रन के कुल योग पर डेविड हसी को यादव ने पठान के हाथों कैच कराया. हसी तीन रन ही बना सके.
चार विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद सिद्धार्थ चिटनिस ने अजहर महमूद के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े.
चिटनिस को 38 रन के निजी योग पर आंद्रे रसेल ने पठान के हाथों कैच कराया. महमूद के रूप में किंग्स इलेवन का छठा विकेट गिरा. महमूद को मोर्कल ने 36 रन के निजी योग पर उन्मुक्त चंद के हाथों कैच कराया. महमूद ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े.
गुरकीरत को 26 रन के निजी योग पर जबकि पीयूष चावला को एक रन के निजी योग पर मोर्कल ने बोल्ड किया. रेयान हैरिस (15) और प्रवीण कुमार (3) नाबाद लौटे. डेयरडेविल्स की ओर से मोर्कल ने सबसे अधिक चार जबकि यादव ने तीन और रसेल ने एक विकेट झटका.
आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को 69वें लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नहीं खेले.