इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के पांचवें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.
मौजूदा संस्करण में आरसीबी का यह पहला मुकाबला है, जिसे जीतकर वह टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करना चाहेगी. दिल्ली ने गुरुवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. एक मैच से दो अंक लेकर दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
केकेआर के खिलाफ दिल्ली ने खेल के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कप्तान वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े थे.
हरफनमौला इरफान पठान ने 20 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. तेज गेंदबाज मोर्ने मार्केल और उमेश यादव बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. मोर्केल ने पहले मैच में तीन विकेट झटके थे जबकि यादव के खाते में दो विकेट आए थे.
विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा, वेणु गोपाल राव और योगेश नागर मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे, हालांकि इन बल्लेबाजों को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
दूसरी ओर, पिछले बार की उप विजेता आरसीबी टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और सौरभ तिवारी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं.
गेल ने आईपीएल के पिछले सत्र में सबसे अधिक रन बनाए थे और वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. गेल पिछले बार के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली पहले ही कह चुके हैं कि वह अपना शानदार फॉर्म आईपीएल में भी बरकरार रखना चाहते हैं.
अनुभवी जहीर खान, श्रीनाथ अरविंद, चार्ल लैंगवेल्ट, अभिमन्यु मिथुन, डर्क नेनिस और आर.विनय कुमार के रूप में आरसीबी के पास अच्छे मध्यम गति के गेंदबाजी विकल्प मौजूद है.
हरफनमौला तिलकरत्ने दिलशान की कमी आरसीबी को शुरुआती कुछ मैचों में खल सकती है जो इस समय इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में व्यस्त हैं. इंग्लैंड के साथ श्रृंखला खत्म होने के बाद दिलशान टीम से जुड़ेंगे.
कप्तान डेनियल विटोरी, मुथैया मुरलीधरन और गेल स्पिन की बागडोर संभालेंगे जबकि हरफनमौला राजू भटकल, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और रयान निनन टीम को संतुलित करेंगे. चितेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब हैं.