scorecardresearch
 

आईपीएल-5: रोमांचक मैच में मुंबई की जीत

आईपीएल के एक रोमांचक मैच में मुंबई ने चेन्‍नई को 2 विकेट से हरा दिया है. चेन्‍नई की टीम ने मुंबई के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X
फाइल फोटो: सचिन तेंदुलकर
फाइल फोटो: सचिन तेंदुलकर

आईपीएल के एक रोमांचक मैच में मुंबई ने चेन्‍नई को 2 विकेट से हरा दिया है. चेन्‍नई की टीम ने मुंबई के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में मुंबई ने मैच की आखिरी बॉल पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

Advertisement

अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (74) और रोहित शर्मा (60) की शानदार पारी के बाद अंतिम क्षणों में हरफनमौला ड्वेन स्मिथ के नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ बनाए गए नाबाद 24 रनों की बदौलत मुम्बई ने चेन्नई को हरा दिया.

इस जीत से मुम्बई के 11 मैचों से 14 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि चेन्‍नई के 12 मैचों से 11 अंक है और वह तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है.

मुम्बई को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहास को आक्रमण पर लगाया. 20वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ ने एक रन लिए और स्ट्राइक लसिथ मलिंगा को दे दी. हिल्फेनहास ने दूसरी गेंद पर मलिंगा को चलता किया.

Advertisement

इसके बाद रुद्रप्रताप सिंह ने एक रन लेकर स्ट्राइक स्मिथ को दी. मुम्बई को अंतिम तीन गेंदों पर 14 रन बनाने थे. स्मिथ ने चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर चौका और छठी तथा अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मुम्बई की झोली में जीत डाल दी. स्मिथ को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरुआत करने आए हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन आठ रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. फ्रेंकलिन को बेन हिल्फेनहास ने एक रन के निजी योग पर मुरली विजय के हाथों लपकवाया.

पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद तेंदुलकर ने रोहित के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की.

तेंदुलकर को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर फाफ ड्यू प्लेसिस ने शानदार कैच लपका. उन्होंने 44 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया. दिनेश कार्तिक कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन के निजी योग पर वह ड्वेन ब्रावो की गेंद पर बोल्ड हो गए.

अम्बाती रायडू को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया. रायडू अपना खाता भी नहीं खोल सके. रोहित को जडेजा ने बोल्ड किया. उन्होंने 46 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisement

रॉबिन पीटरसन खाता खोले बगैर रनआउट हुए. हरभजन और मलिंगा शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए. ब्रावो ने हरभजन को और हिल्फेनहास ने मलिंगा को अपना शिकार बनाया. रुद्रप्रताप एक रन पर नाबाद लौटे. सुपरकिंग्स की ओर से जडेजा, ब्रावो और हिल्फेनहास ने दो-दो जबकि अश्विन ने एक विकेट झटका.

चेन्‍नई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. चेन्‍नई की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 41 रन का योगदान किया.

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और फाफ ड्यू प्लेसिस ने 5.2 ओवरों में 47 रन जोड़कर चेन्‍नई को अच्छी शुरुआत दिलाई. ड्यू प्लेसिस के रूप में चेन्‍नई का पहला विकेट गिरा. ड्यू प्लेसिस नौ रन के निजी योग पर रनआउट हुए.

मुरली विजय 29 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रुद्र प्रताप सिंह ने बोल्ड किया. बेहतरीन लय में दिख रहे सुरेश रैना के रूप में चेन्‍नई का तीसरा विकेट गिरा.

सुरेश रैना ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. जेम्स फ्रेंकलिन की गेंद पर रुद्रप्रताप को कैच थमाने से पहले रैना ने ब्रावो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. चौथे विकेट के रूप में ब्रावो आउट हुए, जिन्हें लसिथ मलिंगा ने बोल्ड किया.

Advertisement

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. धोनी को रुद्र प्रताप ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. आउट होने से पहले धोनी ने ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की.

एल्बी मोर्कल (3) के रूप में रुद्रप्रताप ने अपना तीसरा शिकार किया. हरफनमौला रवींद्र जडेजा को नौ रन के निजी योग पर मलिंगा ने फ्रेंकलिन के हाथों कैच कराया.

रविचंद्रन अश्विन के रूप में चेन्‍नई का आठवां विकेट गिरा. अश्विन (शून्य) को मलिंगा ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया. सुब्रह्यण्यम बद्रीनाथ एक रन पर नाबाद लौटे.

मुम्बई की ओर से रुद्रप्रताप और मलिंगा ने तीन-तीन जबकि फ्रेंकलिन ने एक विकेट झटका.

इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement