scorecardresearch
 

स्पॉट फिक्सिंग मामले में शलभ से पूछताछ

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में कथित स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष रवि सावनी ने बुधवार को निलंबित पांच खिलाड़ियों में से एक शलभ श्रीवास्तव से पूछताछ की.

Advertisement
X
शलभ श्रीवास्तव
शलभ श्रीवास्तव

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में कथित स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष रवि सावनी ने बुधवार को निलंबित पांच खिलाड़ियों में से एक शलभ श्रीवास्तव से पूछताछ की.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आरोपों की जांच के लिए जांच समिति गठित की है. बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख सावनी ने एक पांच सितारा होटल में श्रीवास्तव से मुलाकात की.

जांच समिति जो 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, वह आने वाले दिनों में चार अन्य निलंबित खिलाड़ियों से पूछताछ करेगी.

स्पॉट फिक्सिंग में कथित रूप से डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने वाले मध्य प्रदेश के टी.पी. सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलने वाले मध्य प्रदेश के मोहनीश मिश्रा, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले गोवा के अमित यादव, और हिमाचल प्रदेश के अभिनव बाली और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खलेने वाले उत्तर प्रदेश के शलभ शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement