scorecardresearch
 

IPL-5: पुणे पर राजस्थान की रॉयल जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत खेले गए 52वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत खेले गए 52वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात विकेट से हरा दिया.

Advertisement

पुणे द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 16.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए.

रॉयल्स की ओर से हरफनमौला शेन वॉटसन ने 51 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए.

रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज रहाणे खाता खोले बगैर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्टीवन स्मिथ के हाथों लपके गए. रहाणे जब आउट हुए उस समय रॉयल्स का कुल स्कोर चार रन था.

कप्तान राहुल द्रविड़ 14 रन के निजी योग पर आउट हुए. उन्हें वेन पार्नेल ने माइकल क्लार्क के हाथों कैच कराया. द्रविड़ ने वॉटसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े.

युवा बल्लेबाज अशोक मेनारिया ने 18 रन का योगदान दिया. उन्हें क्लार्क की गेंद पर मिथुन मन्हास ने कैच किया. मेनारिया ने वॉटसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. ओवेश शाह चार रन के निजी योग पर नाबाद लौटे. वारियर्स की ओर से पार्नेल, भुवनेश्वर और क्लार्क ने एक-एक विकेट झटका.

Advertisement

इससे पहले, वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए.

कप्तान सौरव गांगुली और उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए माइकल क्लार्क ने वारियर्स को सधी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 5.4 ओवरों में पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े.

वारियर्स का पहला विकेट गांगुली के रूप में गिरा. गांगुली को 14 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज शॉन टेट ने अंकित चव्हाण के हाथों कैच कराया. इसके बाद क्लार्क भी 16 रन के निजी योग पर स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए.

अनुस्तूप मजूमदार के रूप में वारियर्स का तीसरा विकेट गिरा. मजूमदार को 30 रन के निजी योग पर जोहान बोथा ने बोल्ड किया.

रॉबिन उथप्पा को 13 रन के निजी योग पर टेट की गेंद पर दिशांत याज्ञनिक ने कैच किया. उथप्पा ने मजूमदार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज 11 रन के निजी योग पर रनआउट हुए जबकि मिथुन मन्हास को 11 रन के निजी योग पर टेट ने बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया. हरफनमौला स्मिथ (18) और वायने पोर्नेल (2) नाबाद लौटे. रॉयल्स की ओर से टेट ने तीन जबकि बोथा और बिन्नी ने एक-एक विकेट झटका.

Advertisement

इससे पहले सहारा स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मैच के लिए टीम कुछ इस प्रकार थी-

पुणे वारियर्सः रॉबिन उथप्पा, अंसुतुप मजूमदार, माइकल क्लार्क, सौरव गांगुली, स्टीवन स्मिथ, एंजिलो मैथ्यूज, मिथुन मानहस, वेन पार्नेल, भुवनेश्वर कुमार, मुरली कार्तिक, आशीष नेहरा.

राजस्थान रॉयल्सः राहुल द्रविड़, आजिंक्य रहाणे, शेन वाटसन, ओवेश शाह, अशोक मनेरिया, एए च्वहाण, जोहान बोथा, स्टुअर्ट बिन्नी, डी याग्निक, शॉन टेट, सिद्धार्थ त्रिवेदी.

Advertisement
Advertisement