भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस के अनुकूल परिणाम आ गए तो महंगाई फिर बढ़ेगी.
हापुड़ में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुषमा ने कहा, 'चुनाव के बाद यदि कांग्रेस के अनुकूल परिणाम आए तो वह पहला काम यह करेगी कि खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को आमंत्रित करेगी, जिससे महंगाई बढ़ना तय है.'
सुषमा ने कहा कि महाराष्ट्र और बुंदेलखण्ड के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आलू और गन्ना की खेती करने वाले किसानों की हालत बदतर है और राज्य तथा केंद्र की सरकारें एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तो सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा देकर कहा है कि कस्बे में रहने वाला व्यक्ति यदि 32 रुपये और गांव-देहात में रहने वाला 26 रुपये प्रतिदिन कमाता है तो वह गरीबी रेखा से ऊपर माना जाएगा.
सुषमा ने कहा, 'अब आप ही बताइए कि 26 रुपये प्रतिदिन में गुजारा कैसे होगा? किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा हो गई है और उद्योग-धंधे पूरी तरह से बंद हैं. गरीबों और किसानों की जीविका कैसे चलेगी, यह सोचने वाला प्रश्न है.'