उद्योग मंडल सीआईआई ने कृषि क्षेत्र के लिए अपने बजट पूर्व ज्ञापन में कहा है कि कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए पट्टे पर खेती की भूमि देने की व्यवस्था प्रोत्साहित की जानी चाहिए.
कंपनी जगत के इस मंच की राय में इससे भूमि की उपलब्धता बढ़ेगी व पूंजी और प्रौद्योगिक तक किसानों की पहुंच बढ़ेगी.
सीआईआई के महानिदेशक चन्द्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘जीडीपी वृद्धि दर बढ़ाकर 8.9 प्रतिशत पहुंचाने के लिए कृषि क्षेत्र के 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर से बढ़ने की जरूरत है. संपूर्ण कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने व खाद्य आपूर्ति श्रृंखला के लिए आधुनिक खेती की तकनीकियों में कंपनियों को निवेश के वास्ते प्रोत्साहित करने की दरकार है.’
उद्योग मंडल ने राज्य सरकारों से एक भूमि पट्टा नीति बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘कृषि क्षेत्र भूमि की कमी, उपजाउपन में गिरावट, जल संसाधन में गिरावट और प्रौद्योगिकी की कमी से जूझ रहा है. ज्यादातर किसानों की जोत 2 एकड़ से कम है.’
बनर्जी ने कहा, ‘कृषि क्षेत्र में निजी निवेश आकषिर्त करने के लिए राजकोषीय सहायता के अलावा, एक अनुकूल नीतिगत माहौल बहुत जरूरी है.’