scorecardresearch
 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अपडेट

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद पर्थ में टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. देखें क्या है टीम इंडिया से जुड़ी ताजा खबरें:

Advertisement
X
धोनी और विराट कोहली
धोनी और विराट कोहली

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद पर्थ में टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. देखें क्या है टीम इंडिया से जुड़ी ताजा खबरें:

Advertisement

सुपरसेंचुरी का आशीर्वाद
सचिन के गुरू रमाकांत आचरेकर ने भरोसा जताया है कि मास्टर ब्लास्टर मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में ही सुपरसेंचुरी लगा देंगे. सचिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ पर जाने से पहले गुरु रमाकांत आचरेकर से मिले थे और उनसे आशीर्वाद लिया था.

टीम इंडिया पर बैन!
विराट कोहली और फैन्स के बीच में सिडनी टेस्ट के दौरान हुई झड़प और उसके बाद ट्विटर पर कोहली के बयानों से खफा होकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाडियों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहने के लिए कहा है.

4-0 की हार का खतरा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया भारत को टेस्ट सीरीज में 4-0 से पटखनी देगा. अकरम के मुताबिक भारतीय खिलाडी एकजुट होकर नहीं खेल रहे हैं और टीम साफ तौर पर बंटी हुई लग रही है.

फिटनेस की फांस
पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया खेमे में फिटनेस की मुश्किलें बनी हुई है. पहले तेज गेंदबाज पैटिंसन सिडनी टेस्ट में चोट खाकर सीरीज से बाहर हो गए तो अब बल्लेबाज़ शॉन मार्श की तबीयत भी नासाज हो गई है.

Advertisement

पर्थ जीत पर नज़र: हसी
ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है उनकी टीम की फिलहाल नजर पर्थ टेस्ट जीतने पर है. हसी ने कहा कि पहले हम 3-0 की लीड लेंगे फिर टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करने की सोचेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि भारतीय टीम के पास पलटवार करने का पूरा माद्दा है.

Advertisement
Advertisement