scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 5-0 से जीती | कीवियों को किया क्‍लीन स्विप

रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले स्पिन आक्रमण ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस करके श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप की स्वप्निल उपलब्धि हासिल करने के लिये यहां जो शानदार नींव रखी उसे पार्थिव पटेल और युवराज सिंह ने बखूबी अंजाम तक पहुंचाकर भारत को आठ विकेट की धमाकेदार जीत दिलायी.

Advertisement
X

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले स्पिन आक्रमण ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस करके श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप की स्वप्निल उपलब्धि हासिल करने के लिये यहां जो शानदार नींव रखी उसे पार्थिव पटेल और युवराज सिंह ने बखूबी अंजाम तक पहुंचाकर भारत को आठ विकेट की धमाकेदार जीत दिलायी.

यह पहला अवसर है कि जबकि भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के सभी मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया हो. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में सात मैचों की श्रृंखला के पहले पांचों मैच जीते थे लेकिन मुंबई में आतंकी हमले के कारण अंतिम दो मैच रद्द कर दिये थे.

आफ स्पिनर अश्विन ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि आशीष नेहरा, युवराज सिंह और यूसुफ पठान को 2-2 विकेट मिले जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी न्यूजीलैंड की टीम 27 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गयी.

Advertisement

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दस रन तक बेहतरीन फार्म में चल रहे गौतम गंभीर (0) और विराट कोहली (2) के विकेट गंवा दिये लेकिन पार्थिव पटेल (नाबाद 56) और युवराज सिंह (नाबाद 42) ने कीवियों की कुछ अप्रत्याशित हासिल करने की तमन्ना पूरी नहीं होने दी और तीसरे विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर दो विकेट पर 107 रन पर पहुंचा दिया.

इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी को विश्राम दिये जाने के कारण कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले गंभीर के नाम पर अनोखा रिकार्ड जुड़ गया. अब वह उन कप्तानों की जमात में शामिल हो गये हैं जिन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला के सभी मैच में कप्तानी करके क्लीनस्वीप किया हो.

Advertisement
Advertisement