ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हालात प्रतिकूल होते हैं तो जितनी तेजी से भारतीय खिलाड़ी टूटते हैं, दुनिया की कोई और टीम उतनी तेजी से हार नहीं मानती.
हैडिन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी में दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीयों की इस कमजोरी पर बात की थी.
उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी बल्लेबाजी के दौरान इस पर बात की. जितनी अधिक देर हम उन्हें मैदान से बाहर रख सकेंगे, उतना ही दबाव बना सकेंगे. हमें पता है कि यदि हालात अनुकूल नहीं हो तो भारतीय खिलाड़ी सबसे तेजी से टूटते हैं और मीडिया उन पर दबाव बनाने लगता है.’
हैडिन ने यह भी दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया ने सचिन तेंदुलकर की कमजोरी ताड़ ली है.
उन्होंने कहा, ‘हमने पाया है कि जब वह रन बनाने की जल्दी में हो और लय हासिल करने की शुरूआत कर रहा हो, तभी उस पर दबाव बनाना जरूरी है. यदि उस समय उसे दबाव में ला दिया और उसके बल्ले तक डालने की बजाय गेंद को थोड़ा बाहर फेका तो कामयाबी मिल सकती है.’