scorecardresearch
 

भारत की नजरें 4-1 से श्रृंखला जीतने पर: हरभजन सिंह

वेस्टइंडीज के हाथों चौथे एकदिवसीय में मनोबल तोड़ने वाली 103 रन की शिकस्त के बावजूद भारत के उप कप्तान हरभजन सिंह ने भरोसा जताया कि मेहमान टीम यहां पांचवें और अंतिम मैच में जीत के साथ श्रृंखला का अंत करने में सफल रहेगी.

Advertisement
X

Advertisement

वेस्टइंडीज के हाथों चौथे एकदिवसीय में मनोबल तोड़ने वाली 103 रन की शिकस्त के बावजूद भारत के उप कप्तान हरभजन सिंह ने भरोसा जताया कि मेहमान टीम यहां पांचवें और अंतिम मैच में जीत के साथ श्रृंखला का अंत करने में सफल रहेगी.

एंटीगा में सोमवार को चौथे एकदिवसीय में शिकस्त का हालांकि श्रृंखला के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्‍योंकि भारत पहले ही 3-1 की अजय बढ़त बना चुका है लेकिन हरभजन ने कहा कि उनकी टीम की नजरें 4-1 से श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं.

इस आफ स्पिनर ने कहा कि अगर हम सहज होकर खेलते हैं और बेसिक्स पर कायम रहते हैं तो हमें सही नतीजे मिलेंगे और यह अच्छा होगा कि हम श्रृंखला का अंत अच्छे नतीजे के साथ करेंगे और 4-1 से जीत दर्ज करेंगे.

Advertisement

हरभजन ने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने और अंतिम मैच जीतने को लेकर उत्सुक हैं. श्रृंखला में अब तक चार विकेट चटकाने के अलावा 47 रन बनाने वाले हरभजन ने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज में खेलने में हमेशा मजा आता है.

उन्होंने कहा कि मैंने वेस्टइंडीज में खेलने के प्रत्येक लम्हें का लुत्फ उठाया है और संभवत: यह क्रिकेट खेलने का सर्वश्रेष्ठ स्थान है. यहां किंगस्टन का मैदान काफी अच्छा है और मैं पिछले दौरे पर भी यहां खेला था. एकदिवसीय श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी जिसकी शुरूआत यहां सबीना पार्क में 20 जून से होगी.

Advertisement
Advertisement