scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने समरसेट के खिलाफ मैच से पहले जमकर अभ्यास किया

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में शार्टपिच गेंदों से हमले की संभावना से वाकिफ भारतीय बल्लेबाजों ने समरसेट के खिलाफ शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले शार्टपिच गेंदों पर जमकर अभ्यास किया.

Advertisement
X
शार्टपिच गेंद
शार्टपिच गेंद

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में शार्टपिच गेंदों से हमले की संभावना से वाकिफ भारतीय बल्लेबाजों ने समरसेट के खिलाफ शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले शार्टपिच गेंदों पर जमकर अभ्यास किया.

Advertisement

समरसेट के अधिकांश शीर्ष खिलाड़ी इस मैच से बाहर हैं. मौसम विभाग ने भी बारिश की आशंका जताई है. भारतीय खिलाड़ी लार्डस पर होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व जेम्स एंडरसन एंड कंपनी से निपटने का हर तरीका तलाशना चाहते हैं.

एंडरसन ने भारत के खिलाफ छह टेस्ट में 24 विकेट लिये हैं जिनमें से 20 शीर्षक्रम के बल्लेबाज थे. उसने 2007 के दौरे पर लार्डस में पांच विकेट लिये. छह टेस्ट में पांच बार वह सचिन तेंदुलकर का विकेट ले चुके हैं.

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नेट पर सर्वाधिक समय बिताया. कोच डंकन फ्लेचर ने विकेट के सामने और पीछे से उसकी बल्लेबाजी का जायजा लेने के बाद उसे कुछ सलाह भी दी.

गंभीर ने उछाल लेती गेंदों पर अभ्यास किया. उसने बैकफुट पर इन गेंदों को खेला.

सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक से एक कदम की दूरी पर खड़े सचिन तेंदुलकर पर सभी की नजरें थी. उन्होंने फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी के साथ अभ्यास किया. इसके बाद उन्होंने भारत के मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना किया. जहीर खान समरसेट के खिलाफ अभ्यास मुकाबले से बाहर रह सकते हैं जिससे इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को उनके खिलाफ जरूरी अभ्यास नहीं मिल पायेगा. स्ट्रास और जहीर की मैदानी प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है.

Advertisement

समरसेट की टीम के खिलाफ भारत को भी जरूरी अभ्यास नहीं मिल सकेगा. कप्तान मार्कस ट्रेसकोथिक टीम में नहीं है. इंग्लैंड के वनडे सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्रेग कीसवेटर का खेलना भी संदिग्ध है और एकमात्र प्रभावी तेज गेंदबाज स्टीव किर्बी भी बाहर हैं.

स्ट्रास के अलावा बल्लेबाजों में जेम्स हिल्ड्रेथ और मलेशिया में जन्में अरूल सुप्पैया हैं जो पारी की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
Advertisement