ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारत ने इस सत्र में मानसिक बढ़त गंवा दी है और उनकी टीम इसका पूरा फायदा उठाते हुए मेहमान टीम को क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कामयाब होने से रोकने की कोशिश करेगी.
भारत को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दो मैचों की श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. ली ने कहा कि मेहमान टीम के गिरे हुए मनोबल को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम उन पर कड़ा वार जारी रखेगी.
ली ने एमसीजी में होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व कहा कि मुझे लगता है कि लय और मानसिक मजबूती एक साथ चलते हैं. टेस्ट खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया उसे देखते हुए हमारे लिए प्रयास करना और जीतना अहम है.
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सभी क्लीनस्वीप चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के गर्मियों के इस सत्र में भारत जीत नहीं पाए. ली ने सिडनी में पहले टी-20 में अपने पहले ओवर में ही वीरेंद्र सहवाग को पवेलियन भेजकर भारत का विकेटों का पतन शुरू किया था लेकिन उन्होंने कहा कि सिडनी में उनकी टीम परफेक्ट नहीं थी.