scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान शत प्रतिशत सुरक्षाः गिल

केन्द्रीय खेल मंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों भाग लेने आने वाले 71 देशों को आश्वस्त किया है कि खेलों के दौरान भारत शत प्रतिशत सुरक्षा मुहैया कराएगा.

Advertisement
X

Advertisement

केन्द्रीय खेल मंत्री एमएस गिल ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों भाग लेने के लिये आने वाले 71 देशों के खिलाड़ियों और अधिकारियों को यह कह कर आश्वस्त करने का प्रयास किया है कि खेलों के दौरान भारत शत प्रतिशत सुरक्षा मुहैया कराएगा और किसी को इन खेलों को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

गिल ने कहा, ‘खेलों में हिस्सा लेने सभी देशों के अधिकारी हर महीने भारत आते रहे हैं और वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं . भारत 100 नहीं 120 प्रतिशत सुरक्षा मुहैया करा रहा है और खेलों दौरान दिल्ली मे एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.’

गिल ने कहा कि वह तो इतनी सुरक्षा की वजह से दर्शकों को होने वाली संभावित परेशानी से चिंतित हैं कहीं इतनी ज्यादा सुरक्षा न हो जाए कि आम नागरिकों का आना ही मुश्किल हो जाए.

Advertisement

गिल ने कहा कि आमतौर इतने बड़े स्तर पर खेलों का आयोजन नवंबर में होता है लेकिन शायद चीन में होने वाले एशियाई खेलों को देखते हुए ये खेल अक्तूबर में कराये जाने का फैसला किया गया. खेल मंत्री का कहना था कि केंद्र सरकार से जितना पैसा मांगा गया वो पूरा पैसा खेलों की आयोजन समिति को मुहैया कराया गया.

भ्रष्टाचार के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट तक ने संसद में कहा है कि अगर कोई कमी हुई है तो कानून के मुताबिक हम उससे निबटेंगे.’

Advertisement
Advertisement