टेस्ट श्रृंखला ड्रा कराने और टी20 मैच जीतने के बाद भारत के पास बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के जरिये अब अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले विभिन्न संयोजनों को आजमाने का सुनहरा मौका है.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिये दक्षिण अफ्रीका दौरा अभी तक अच्छा रहा है. भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला में पराजय को टाला लेकिन खिलाड़ियों की फिटनेस अभी समस्या बनी हुई है.
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को चोट के कारण खोने के बाद तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और एस श्रीसंत की फिटनेस पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. प्रवीण के हाथ और श्रीसंत की कोहनी में चोट है.
विश्व कप से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की यह आखिरी वनडे श्रृंखला है. दोनों टीमें 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से पहले अपनी टीमें तय करने की कोशिश में होगी.
रोहित शर्मा और सुरेश रैना के लिये अपना दावा पुख्ता करने का यह सुनहरा समय है. दोनों ने टी20 मैच में भारत की 21 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. सहवाग और गंभीर की अनुपस्थिति में अब उनके पास वनडे क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका है.
{mospagebreak} इस श्रृंखला के जरिये सचिन तेंदुलकर एक साल बाद भारतीय एक दिवसीय टीम में लौटेंगे. पिछली बार खेले गए वनडे में वह क्रिकेट के इतिहास में इस प्रारूप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने. ग्वालियर में खेले गए उस ऐतिहासिक मैच में सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम ही थी. ग्रीम स्मिथ और उनके खिलाड़ी दुआ कर रहे होंगे कि सचिन वैसा प्रदर्शन ना दोहरा सकें.
खराब दौर से गुजर रहे युवराज सिंह के लिये अपनी उपयोगिता साबित करने का यह आखिरी मौका है.
गेंदबाजी में जहीर खान तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिन्हें टी20 मैच में आराम दिया गया था. श्रीसंत और प्रवीण का खेलना तय नहीं है. दोनों के नहीं खेलने पर आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल उनका साथ देंगे. हरभजन सिंह स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे.
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को चोटिल हरफनमौला जाक कैलिस की कमी खलेगी. उसके पास हालांकि कप्तान स्मिथ, आक्रामक ए बी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं जबकि हाशिम अमला पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं.
गेंदबाजी में डेल स्टेन जबर्दस्त फार्म में हैं जिनका साथ मोर्ने मर्केल और वेन परनेल देंगे. सभी की नजरें पाकिस्तानी मूल के स्पिनर इमरान ताहिर पर लगी होंगी जो दक्षिण अफ्रीका के लिये पहला मैच खेलेंगे.
{mospagebreak} टीमें:
भारतः
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, मुरली विजय, युवराज सिंह, आर अश्विन, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, जहीर खान, विराट कोहली, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, युसूफ पठान, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एस श्रीसंत.
दक्षिण अफ्रीकाः
ग्रीम स्मिथ (कप्तान), हाशिम अमला, जोहान बोथा, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, कोलिन इंगराम, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, वेन परनेल, रोबिन पीटरसन, डेल स्टेन, लोंवाबो सोटसोबे.
मैच का समयः शाम छह बजे से.