आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भारत का दबदबा कायम है और टीम नवीनतम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखने में सफल रही है. टीम इंडिया को हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला 1-1 से ड्रा खेलने के कारण एक रेटिंग अंक गंवाना पड़ा है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत ने 128 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका पर 11 अंक की बढ़त बना रखी है. तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला 3-1 से जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है. एशेज श्रृंखला की शुरूआत 112 अंक से करने वाले इंग्लैंड के अब 115 अंक हैं और एंड्रयू स्ट्रास की टीम ग्रीम स्मिथ की टीम से सिर्फ दो रेटिंग अंक पीछे है.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ श्रृंखला की शुरूआत 116 अंक के साथ की थी और अब उसके 117 अंक हो गये हैं. आस्ट्रेलिया के लिए हालांकि अच्छी खबर नहीं है और घरेलू सरजमीं पर 24 साल में पहली एशेज श्रृंखला गंवाने के बाद वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है.
आस्ट्रेलिया इस हार के बाद तीन रेटिंग अंक गंवाकर 107 अंक के साथ श्रीलंका से दो रेटिंग अंक पीछे है.