scorecardresearch
 

भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 15 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 15 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. तीसरा टेस्ट मैच मुम्बई में खेला जाएगा.

Advertisement

मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

राहुल द्रविड़ (119), वी.वीएस. लक्ष्मण (नाबाद 176) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (144) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने टॉस जीतने के बाद अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 631 (घोषित) रन बनाए थे.

फोटो: द्रविड़ के शतक ने भारत को दिया आधार

जवाब में खेलते हुए मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने चार और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए थे. इसके बाद मेहमान टीम फालोऑन खेलने पर मजबूर हुई थी.

फोटो: दूसरे दिन लक्ष्‍मण और धोनी का शतक

फालोऑन खेलते हुए मेहमान टीम ने संघर्षशक्ति का परिचय दिया. डेरेन ब्रावो (136) ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगाया वहीं कर्क एडवडर्स (60), एड्रियन बाराथ (62) और कप्तान मार्लिन सैमुअल्स (84) अर्धशतक लगाने में सफल रहे.

Advertisement

मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का कमाल

इसके बावजूद मेहमान टीम 463 रनों पर सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर 478 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने एक पारी और 15 रनों के अंतर से जीत हासिल की.

सचिन पर विशेष

भारत की ओर से दूसरी पारी में उमेश यादव ने चार विकेट लिए जबकि प्रज्ञान ओझा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. शर्मा ने पहली पारी में भी दो विकेट प्राप्त किए थे. यादव को इस मैच में कुल छह विकेट मिले.

Advertisement
Advertisement