खराब फार्म से जूझ रहे हरभजन सिंह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा क्रिकेट टेस्ट नहीं खेल पायेंगे. इसके साथ ही खराब फार्म से जूझ रहे हरभजन को टीम में रखने या बाहर करने को लेकर टीम इंडिया की दुविधा भी खत्म हो गई.
पढ़ें: युवराज और हरभजन हुए चोटिल
इसके अलावा गंभीर की जगह टीम में आये मध्यक्रम के चोटिल बल्लेबाज युवराज सिंह भी टीम से बाहर हो गए हैं. टिम ब्रेसनन की गेंद उन्हें बायें हाथ में लगी थी. युवराज की जगह विराट कोहली को टीम में जगह दिया गया है.
श्रृंखला में अभी तक खराब फार्म से जूझ रहे हरभजन को ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट में चोट लगी थी जिसमें भारत को 319 रन से पराजय झेलनी पड़ी.
हरभजन के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें 10-12 दिन बाहर रहना पड़ सकता है.
देखें: हरभजन ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट...
हरभजन ने कहा, ‘मैं अगला टेस्ट नहीं खेल सकूंगा. मुझे पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा.’ हरभजन ने दूसरे टेस्ट में सिर्फ 13.4 ओवर गेंदबाजी की. वह दोनों टेस्ट में एक-एक विकेट ही ले सके.
उनकी गैर मौजूदगी में लेग स्पिनर अमित मिश्रा को 10 अगस्त से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. हालांकि हरभजन की जगह प्रज्ञान ओझा को भी इंग्लैंड बुलाया गया है.
हरभजन को अब अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिये इस साल के आखिर तक इंतजार करना होगा. वह 98 टेस्ट खेल चुके हैं और मौजूदा श्रृंखला का आखिरी टेस्ट उनका 100वां टेस्ट भी होता.
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जहीर खान भी चोटिल है. भारतीय ड्रेसिंग रूम आजकल अस्पताल का एक वार्ड नजर आने लगा है.
पढ़ें: कैसे धोनी ने दूसरे टेस्ट में हार का ठीकरा व्यस्त कार्यक्रम पर फोड़ा
तेज गेंदबाज जहीर खान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाये थे. उनका अब भी तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है. लेकिन सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर एजबेस्टन टेस्ट में वापसी करेंगे. वह कोहनी की चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाये थे. गंभीर के साथी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भी तीसरे मैच में खेलने की संभावना है. सहवाग कंधे के आपरेशन के कारण पहले दो मैच में नहीं खेल पाये थे.
भारत को पांच-छह अगस्त को नार्थम्पटनशर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.