दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को पारी और 25 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
भारत ने पांचवें दिन पहले श्रीसंत और अंतिम विकेट के रूप में उनादकत का विकेट खो दिया. सचिन 111 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर डेल स्टेन और मोर्कन ने सात-सात विकेट चटकाए. कैलिस ने टेस्ट कैरियर का पहला दोहरा शतक लगाया. जबकि भारत की पहली पारी में सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. दूसरी पारी में गंभीर (80 रन), धोनी (90 रन) और सचिन के (नाबाद 111रन) की बदौलत अपनी हार का अंतर कम कर पाए.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, एस श्रीशंत, जयदेव उनादकत.
दक्षिण अफ्रीका:
ग्रीम स्मिथ, अलवीरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक कालिस, एवी डिविलियर्स, अश्वेल प्रिंस, मार्क बाउचर, लोनवाबो स्टोस्बे, डेल स्टेन, पॉल हैरिस, मोर्कल.