आर अश्विन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के बूते भारत ने श्रीलंका को पर्थ में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. यह त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की पहली जीत है. इससे पहले टीम इंडिया को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
श्रीलंका के 233 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 20 गेंद शेष रहते 6 विकेट 234 रन बना लिए.
मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
अपने हरफनमौला प्रदर्शन से आर अश्विन ने टीम के जीत की नींव रखी. गेंदबाजी में उन्होंने नियमित 10 ओवर में 32 रन खर्चकर तीन विकेट हासिल किए, वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली. इस प्रदर्शन के लए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारतीय पारी
234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग आए. सहवाग का बल्ला इस मैच में भी रूठा ही रहा. वीरू महज 10 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए. अपनी छोटी-सी पारी में उन्होंने 2 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया.
महेंद्र सिंह धोनी ने कदमों से कैसे नापी दुनिया
इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने सचिन के साथ मिलकर भारतीय पारी को संवारा. दोनों बल्लेबाजों के बीच 75 रनों की पार्टनरशिप हुई. सचिन तेंदुलकर इस मैच में पूर रंग में नजर आए, पर वे अर्द्धशतक पूरा करने से ठीक पहले आउट हो गए. सचिन ने 63 गेंदों का सामना कर 48 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके जमाए.
टेस्ट कप्तानी के लिये धोनी ही सर्वश्रेष्ठः गावस्कर
टीम इंडिया को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित का विकेट तिशारा परेरा ने हासिल किया. वे 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इससे पहले विराट कोहली ने 66 गेंदों में 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
ट्वेंटी-20 की जीत से मनोबल बढ़ा: सुरेश रैना
शॉर्ट पिच गेंदबाजी के खिलाफ सुरेश रैना की कमजोरी इस मुकाबले में भी उजागर हुई. रैना 24 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. टीम इंडिया को यह झटका एंजिलो मैथ्यूज ने दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में अच्छी पारी खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से खास कमाल नहीं कर सके. वे धमिका प्रसाद की शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए. धोनी ने मात्र 4 रनों का योगदान दिया.
धोनी का सूत्र है, टेंशन नहीं, स्टाइल में रहने का...
श्रीलंका को मैच की आखिरी सफलता मलिंगा ने दिलाई. लसिथ मलिंगा ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए विराट कोहली को 77 रन के निजी स्कोर पर रन आउट कर दिया. अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कोहली ने इस दौरान 8 चौका और 1 छक्का जड़ा. इसके बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच 53 रनों की अविजित साझेदारी हुई. वहीं श्रीलंका की ओर से एंजिलो मैथ्यूज ने 2 विकेट झटका. लसिथ मलिंगा, धमिका प्रसाद और तिशारा परेरा के हिस्से में 1-1 विकेट गए.
श्रीलंका पारी
श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 233 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से दिनेश चंडीमल ने सर्वाधिक 64 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया चारों खाने चित्त
टीम इंडिया की ओर से आर. अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. जहीर खान ने 2 विकेट लिए, जबकि आर. विनय कुमार और रवींद्र जेडजा की झोली में 1-1 विकेट गए.
श्रीलंका की ओर से दिलशान के साथ पारी की शुरुआत करने आए उपुल थरंगा 4 रन के निजी योग पर जहीर खान की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. थरंगा जब पवेलियन लौटे, उस समय श्रीलंका का कुल स्कोर 12 रन था.
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दिलशान और संगकारा ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. संगकारा को 26 रन के निजी योग पर जहीर ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
श्रीलंका का तीसरा विकेट दिलशान के रूप में गिरा. दिलशान को 48 रन के निजी योग पर रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया.
कप्तान महेला जयवर्धने 34 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए.
जयवर्धने ने चांदीमल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े. हरफनमौला थिसिरा परेरा 7 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद चांदीमल भी पवेलियन लौट गए. परेरा और चांदीमल को अश्विन की गेंद पर धोनी ने स्टम्प आउट किया.
लाहिरू थिरिमाने के रूप में श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. थिरिमाने 7 रन के निजी योग पर रन आउट हुए. नुवान कुलासेकरा को आर. विनय कुमार की गेंद पर रोहित ने कैच लपका. कुलासेकरा ने 7 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज (33) और लसिथ मलिंगा (1) नाबाद लौटे.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मैच के लिए टीम इस प्रकार थी:
भारत: वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जहीर खान, प्रवीण कुमार और विनय कुमार.
श्रीलंका:
तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, दिनेश चंडीमल, महेला जयवर्धने, एंजलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, धम्मिका प्रसाद, लहिरु थिरिमने.