scorecardresearch
 

भारतीय तीरंदाजों को ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरा स्थान

भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी और तरुणदीप राय की तिकड़ी ने अमेरिका के ओग्डेन में चल रहे लंदन ओलंपिक क्वालीफायर दौर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement
X
लंदन ओलंपिक 2012
लंदन ओलंपिक 2012

भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी और तरुणदीप राय की तिकड़ी ने अमेरिका के ओग्डेन में चल रहे लंदन ओलंपिक क्वालीफायर दौर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार मंगलवार को विश्व कप स्टेज 3 प्रतिस्पर्धा के दौरान तालुकदार ने 653, राय ने 644 और बनर्जी ने अपने अचूक निशानों से 642 अंक प्राप्त किए.

तालुकदार, रॉय और बनर्जी ने विश्व कप के लिए व्यक्तिगत रैंकिंग में 14वां, 34वां और 35 वां स्थान हासिल किया.

कुल 1939 के संयुक्त स्कोर के साथ भारत ने विश्व कप में सातवां और ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरा स्थान प्राप्त किया. तीन ओलंपिक सीटों के लिए चीनी ताइपे (1942 अंक) और रूस (1940 अंक) ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया.

पहले दौर में भारत का मुकाबला नीदरलैंड्स-कनाडा के बीच की प्रतियोगिता जीतने वाली नार्वे की टीम से होगा. वहीं सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, रोमानिया और रूस में से किसी एक के साथ होगी.

Advertisement
Advertisement