भारतीय तीरंदाज अमेरिका के ओग्डेन में 18 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के तीसरे चरण में और ओलंपिक कोटा हासिल करने पर ध्यान देंगे.
भारत की पुरुष टीम के लिये लंदन खेलों में जगह बनाने का यह आखिरी मौका होगा. महिला टीम तथा जयंत तालुकदार पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं.
अब तालुकदार, तरुणदीप राय और राहुल बनर्जी की पुरुष टीम को लंदन जाने के लिये यहां शीर्ष तीन में जगह बनानी होगी. गंगटोक में 15 दिवसीय शिविर में परिस्थितियां ओग्डेन जैसी ही थी. कोच लिंबा राम का मानना है कि ओग्डेन में सफलता ओलंपिक के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी.
लिंबा ने टीम के साथ ओग्डेन रवाना होने से पहले कहा, ‘ओलंपिक पदक जीतने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है लेकिन इसकी शुरुआत ओग्डेन से होगी. अभी पुरुष टीम ने क्वालीफाई नहीं किया है और काफी दबाव है. इसके लिये कड़ा संघर्ष करना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘इस बार हम कुछ दिन पहले रवाना हो रहे हैं ताकि वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हो सकें.’
ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई करने के कारण लैशराम बोम्बयला देवी, चेकरोवोलु स्वोरो और दीपिका कुमारी की महिला टीम ओग्डेन विश्व कप में भाग नहीं ले रही है.