भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को इंडोनेशिया से प्यार हो गया है. वह इंडोनेशिया में अब तक चार साल में तीन खिताब जीत चुकी हैं.
विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना ने मंगलवार को इंडोनेशिया से वापसी के बाद कहा, 'इंडोनेशिया के कोर्ट पर उतरते ही मैं खुद को चैंपियन समझने लगती हूं. मेरी समझ से परे है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.'
सायना ने 2009 के बाद से तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता है. सायना ने सोमवार को चीन की ली ज्यूरेई को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
सायना ने कहा, 'वहां का माहौल इतना शानदार है कि मैं क्या कहूं. पहले ही दिन से 7000 दर्शक स्टेडियम में बैठे दिखे. अगर मैं इंडोनेशियाई खिलाड़ी के साथ भी खेल रही थी, तब भी सब मेरे लिए तालियां बजा रहे थे.'
'वहां दर्शकों का शानदार समर्थन और सहयोग मिलता है. वहां का माहौल अतुल्य है. मैं वहां जाकर बेहद लुत्फ लेती हूं. मुझे जकार्ता से प्यार हो गया है क्योंकि मैंने वहां ढेर सारे खिताब जीते हैं. वह स्थान मेरे लिए भाग्यशाली है.'
Indian badminton star Saina Nehwal loves Indonesia.