scorecardresearch
 

भारतीय मुक्केबाजों को काफी सुधार की जरूरत: संधू

रिकॉर्ड आठ मुक्केबाजों का लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना भारतीय मुक्केबाजी के शानदार विकास की कहनी बयां करता है, लेकिन दल के मुख्य कोच गुरबक्श सिंह संधू का कहना है कि मुक्केबाजी के स्तर पर भारत में अभी भी काफी कुछ काम किया जाना बाकी है.

Advertisement
X
गुरबक्श सिंह संधू
गुरबक्श सिंह संधू

रिकॉर्ड आठ मुक्केबाजों का लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना भारतीय मुक्केबाजी के शानदार विकास की कहनी बयां करता है, लेकिन दल के मुख्य कोच गुरबक्श सिंह संधू का कहना है कि मुक्केबाजी के स्तर पर भारत में अभी भी काफी कुछ काम किया जाना बाकी है.

Advertisement

संधू के मुताबिक विश्व शक्ति बनने के लिए भारत को जमीनी स्तर पर काम करना होगा. संधू ने कहा, 'मैं 1993 से कोचिंग का काम कर रहा हूं और इस दौरान मैंने भारतीय मुक्केबाजी में चरणबद्ध विकास देखा है. इससे पहले कोई भी ओलम्पिक के लिहाज से मुक्केबाजों पर ध्यान नहीं देता था लेकिन इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से लोगों का विचार बदल दिया है.'

संधू ने कहा कि वह लंदन से लौटकर मुख्य कोच पद छोड़ देंगे लेकिन वह मानते हैं कि देश में इस खेल को लेकर जमीनी स्तर पर काम करना बाकी है. संधू ने कहा, 'विश्व शक्ति बनने के लिए हमें कुछ बदलाव लाने होंगे. हमें अभ्यास का अपना तरीका बदलना होगा. हमें जमीनी स्तर पर अच्छे कोच चाहिए होंगे. हमें जिला स्तर से इस विकास यात्रा की शुरुआत करनी होगी.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement