अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत को मिली शिकस्त के बाद जारी आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों की शीर्ष 10 सूची से खिसककर 13वें स्थान पर जबकि तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजी सूची में एक पायदान लुढ़ककर 10वें नंबर पर पहुंच गये.
शनिवार को समाप्त हुई श्रृंखला में भारत को 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा जिसका असर भारतीय खिलाड़ियों की व्यक्तिगत आईसीसी रैंकिंग पर पड़ा.
तेंदुलकर 13वें जबकि अन्य सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ तीन पायदान के नुकसान से 18वें नंबर पर खिसक गये. वीवीएस लक्ष्मण दो पायदान के नुकसान से 23वें और वीरेंद्र सहवाग एक पायदान खिसककर उनसे पीछे हैं.
सहवाग के साथी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी दो पायदान के नुकसान से 34वें स्थान पर पहुंच गये. हालांकि विराट कोहली श्रृंखला के दौरान शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय हैं जो 17 पायदान के फायदे से 50वें नंबर पर पहुंचे हैं.
गेंदबाजों सूची में जहीर शीर्ष 10 में ही नहीं बल्कि शीर्ष 20 में भी अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर है जिनके खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. तेज गेंदबाज पीटर सिडल, रेयान हैरिस और आफ स्पिनर नाथन ल्योन ने गेंदबाजी सूची में उछाल लगायी है.
एडिलेड टेस्ट में 96 रन देकर छह विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच चुने गये सिडल को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान से कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफल रहे.
हैरिस के 112 रन पर चार विकेट ने उन्हें चार पायदान के लाभ से 22वें स्थान पर पहुंचा दिया. वहीं ल्योन के 111 रन पर चार विकेट से उन्हें नौ पायदान का फायदा हुआ जिससे वह 43वें नंबर पर पहुंच गये.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग ने शानदार प्रदर्शन किया था जिससे टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्होंने उंची छलांग लगायी है. क्लार्क भारत के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे, उन्हें सात पायदान का फायदा हुआ जिससे वह तीसरे स्थान पर काबिज हो गये.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अगली उंची रैंकिंग के बल्लेबाज पोंटिंग हैं जो 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं. उन्होंने एडिलेड में 221 और नाबाद 60 रन बनाये थे जिससे उन्हें आठ पायदान का फायदा हुआ.
वहीं इंग्लैंड को एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक अपना नंबर एक स्थान सुनिश्चित करने के लिये दुबई टेस्ट जीतना ही होगा जबकि पाकिस्तान की श्रृंखला में 3-0 से जीत उसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन अंक करीब ला देगी. ऑफ स्पिनर सईद अजमल को एक पायदान का फायदा हुआ है और उनके स्पिनर जोड़ीदार अब्दुर रहमान ने भी कैरियर में पहली बार शीर्ष 10 में प्रवेश किया.
अजमल ने दुबई टेस्ट में 97 रन देकर 10 और अबुधाबी टेस्ट में 130 रन देकर सात विकेट चटकाये थे जो उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से एक स्थान आगे दूसरे नंबर पर पहुंचाने के लिये काफी था.
चौंतीस वर्षीय अजमल ने इस उपलब्धि से 50 रेटिंग अंक हासिल किये जिसे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रहे. वह एंडरसन से 25 रेटिंग अंक आगे हैं और अब भी दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 84 रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं जो शीर्ष पर काबिज हैं.
पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने पहली बार अपने करियर में शीर्ष 10 में वापसी की. वह 84 और 12 रन के योगदान से छह अंक के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गये.