scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक के लिए हॉकी खिलाड़ियों को दिग्गजों की शुभकामनाएं

वर्ष 1948 के लंदन ओलंपिक में हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के टीम तीन सदस्यों, लेस्ली क्लॉडियस, केशव दत्त और जसवंत राजपूत ने उम्मीद जताई कि 2012 के लंदन ओलंपिक में जाने वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
X

वर्ष 1948 के लंदन ओलंपिक में हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के टीम तीन सदस्यों, लेस्ली क्लॉडियस, केशव दत्त और जसवंत राजपूत ने उम्मीद जताई कि 2012 के लंदन ओलंपिक में जाने वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी.

Advertisement

ये तीनों बंगाल से हैं और 80 की उम्र पार कर चुके हैं. इसके बावजूद आज भी हॉकी पर उनकी नजरें लगी रहती हैं.

अन्य 23 ओलंपिक स्वर्ण विजेताओं के साथ तीनों को रविवार को हॉकी इंडिया ने सम्मानित किया. सभी को दो लाख रुपये की राशि भेंट की गई. जिन 34 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें से 26 मौजूद थे.

पुरानी यादों को ताजा करते हुए क्लॉडियस ने कहा, 'दूसरे विश्व युद्ध के चलते 12 वर्षो बाद 1948 का ओलंपिक हो रहा था, इस लिहाज से यह बहुत अहम था. लेकिन हमारे लिए बहुत आसान था. पहली बार सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ हमारी परीक्षा हुई. इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल भी आसान था, उसमें हम 4-0 से जीते.'

उन्होंने कहा, 'उसके बाद खेल में बहुत परिवर्तन हुआ है. खेल तेज हो गया है और खिलाड़ी भी बड़े हो गए हैं. हमारे समय में खिलाड़ी छोटे होते थे क्योंकि खेल तकनीक पर आधारित था.'

Advertisement

दत्ता ने इस मौके पर कहा कि ओलंपिक में खेलना अपने आप में आसान नहीं है. खिलाड़ियों को सिर्फ हिस्सेदारी के लिहाज से नहीं खेलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement