scorecardresearch
 

अभी जश्न मनाने के मूड में नहीं हैं भारतीय खिलाड़ी

पिछले एक दशक में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना रहा है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने इसमें काफी हद तक सुधार किया है. शायद यही कारण है कि दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद खिलाड़ी पूरी तरह जश्न में नहीं डूबे क्योंकि उन्हें पता है कि अभी श्रृंखला समाप्त नहीं हुई है.

Advertisement
X

पिछले एक दशक में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना रहा है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने इसमें काफी हद तक सुधार किया है. शायद यही कारण है कि दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद खिलाड़ी पूरी तरह जश्न में नहीं डूबे क्योंकि उन्हें पता है कि अभी श्रृंखला समाप्त नहीं हुई है.

Advertisement

खिलाड़ियों ने हालांकि ड्रेसिंग रूम में थोड़ा जश्न मनाया. खिलाड़ी अपनी याद के लिये कुछ स्मृति चिन्ह बटोरने में लगे रहे लेकिन होटल पहुंचने पर दृश्य पूरी तरह बदल गया. खिलाड़ी अपने काम में ही व्यस्त रहे और जीत का जश्न मनाने के लिये कोई पार्टी आयोजित नहीं की गयी.

टीम के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘हमने मैच जीता है श्रृंखला नहीं. इसलिए हम अभी पूरी तरह जश्न के मूड में नहीं हैं. हम जानते हैं कि हमें बेहद महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दक्षिण अफ्रीका हार का बदला लेने के लिये बेताब है. हम निश्चित तौर पर साल के आखिरी दिन पार्टी में भाग लेंगे लेकिन हमारी निगाहें केपटाउन पर टिकी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सेंचुरियन में पहला टेस्ट गंवाने के बाद हम खासे निराश थे. हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. डरबन आने के बाद हम बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध थे.’

Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच के मैन आफ द मैच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘हमारी रणनीति मैदान पर आक्रामक रवैया अख्तियार करना था, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण. हमने दिखाया कि भारतीय टीम किसी भी तरह के विकेट पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. डरबन की जीत हमारी टीम के खास है.’

विश्राम का दिन होने के कारण टीम के अधिकतर सदस्य देर तक सोते रहे. कुछ खिलाड़ियों ने बिलियर्डस में हाथ आजमाए तो कुछ ने खरीदारी की. दिल्ली के तीनों खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और इशांत शर्मा डरबन के दर्शनीय नार्थ बीच पर देखे गये.

Advertisement
Advertisement