टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बीती रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई. मुंबई में रवाना होने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना था कि टीम पूरी तरह फिट है.
उनका ये भी कहना था कि आईपीएल की वजह से तमाम खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिला. युवराज सिंह जैसे अहम खिलाड़ी आईपीएल में फॉर्म में नहीं दिखे ये चिंता का मुद्दा है, लेकिन माही का कहना था कि सबकुछ ठीक है.
तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी यही मना रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहे और टीम इंडिया एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लाए. इधर, दुबई पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ श़ापिंग भी की.
युवराज ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने और रोहित ने दुबई में वीडियो कैमरे खरीदे. जाहिर है 30 अप्रैल से भारतीय क्रिकेट के लिए शुरू होगा नया इम्तिहान. टी-20 का विश्व कप वेस्ट इंडीज में खेला जाना है और टीम के कप्तान माही इस जंग के लिए तैयार हैं.