scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम रवाना

टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बीती रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई. मुंबई में रवाना होने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना था कि टीम पूरी तरह फिट है.

Advertisement
X

टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया बीती रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई. मुंबई में रवाना होने से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना था कि टीम पूरी तरह फिट है.

Advertisement

उनका ये भी कहना था कि आईपीएल की वजह से तमाम खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिला. युवराज सिंह जैसे अहम खिलाड़ी आईपीएल में फॉर्म में नहीं दिखे ये चिंता का मुद्दा है, लेकिन माही का कहना था कि सबकुछ ठीक है.

तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी यही मना रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहे और टीम इंडिया एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लाए. इधर, दुबई पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ श़ापिंग भी की.

युवराज ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने और रोहित ने दुबई में वीडियो कैमरे खरीदे. जाहिर है 30 अप्रैल से भारतीय क्रिकेट के लिए शुरू होगा नया इम्तिहान. टी-20 का विश्व कप वेस्ट इंडीज में खेला जाना है और टीम के कप्तान माही इस जंग के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement