scorecardresearch
 

पूरी आस्ट्रेलियाई टीम पर भारी है भारतीय त्रिमूर्ति

रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 158 मैच में 12 हजार से अधिक रन बनाये हैं लेकिन इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय त्रिमूर्ति अनुभव के मामले में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम से मीलों आगे है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 158 मैच में 12 हजार से अधिक रन बनाये हैं लेकिन इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय त्रिमूर्ति अनुभव के मामले में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम से मीलों आगे है.

Advertisement

आस्ट्रेलिया यदि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टीम में खास बदलाव नहीं करता है तो फिर कई युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में भी भारतीय टीम उससे काफी अनुभवी होगी. भारतीय टीम के अनुभव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि होबार्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जो 11 सदस्यीय टीम खेली थी उसके नाम पर अभी 402 टेस्ट मैच में 27422 रन दर्ज हैं जबकि भारत के तेंदुलकर और द्रविड़ ने ही मिलकर 343 मैच में 28254 रन बनाये हैं.

इन दोनों के नाम पर 87 शतक दर्ज हैं जबकि आस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 78 शतक जमाये हैं. इनमें से आधे शतक तो पोंटिंग ने लगाये हैं.

Advertisement

तेंदुलकर और द्रविड़ के साथ यदि मध्यक्रम के तीसरे बल्लेबाज लक्ष्मण को भी जोड़ने पर भारतीय त्रिमूर्ति के पास कुल 473 टेस्ट मैचों का अनुभव हो जाता है तथा उनके नाम पर 36,880 रन तथा 104 शतक दर्ज हो जाएंगे.

शेन वाटसन और शॉन मार्श यदि आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करते हैं तब भी उसकी पूरी टीम के नाम पर 30 हजार से कम रन और केवल 81 शतक ही दर्ज होंगे.

आस्ट्रेलिया की टीम में पोंटिंग, कप्तान माइकल क्लार्क और माइकल हस्सी ही तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 60 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. उसके कम से पांच खिलाड़ियों के नाम पर दस से भी कम टेस्ट मैच दर्ज हैं. इसके विपरीत भारत की 17 सदस्यीय टीम में छह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 60 से अधिक मैच खेले हैं जबकि गौतम गंभीर और इशांत शर्मा 40 से अधिक मैच खेल चुके हैं.

भारत की वर्तमान टीम हालांकि अनुभव के मामले में 2007-08 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी टीम से कुछ कमतर है. तब टीम में सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे और उस टीम के 16 खिलाड़ियों को 853 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव था.

आस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी वर्तमान टीम के सभी 17 सदस्यों के टेस्ट मैचों की संख्या 820 है. वर्तमान भारतीय टीम के सभी सदस्यों के कुल रनों की संख्या 53,681 है. इनमें से चोटी के छह बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, द्रविड़, तेंदुलकर, लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही मिलाकर 51,715 रन बनाये है. भारतीय टीम के नाम पर 590 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

टीम में अजिंक्या रहाणे, आर विनयकुमार और रोहित शर्मा तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है जबकि उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, विराट कोहली, आर अश्विन और अभिमन्यु मिथुन ने पांच से भी कम टेस्ट मैच खेले हैं.

Advertisement
Advertisement