scorecardresearch
 

घरेलू परिस्थितियों में भारत अब भी खतरनाक: कुक

इंग्लैंड के एकदिवसीय क्रिकेट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम आगामी श्रृंखला में कड़ी टक्कर देगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर खेल रही है.

Advertisement
X

इंग्लैंड के एकदिवसीय क्रिकेट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम आगामी श्रृंखला में कड़ी टक्कर देगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर खेल रही है.

Advertisement

कुक ने हालांकि साथ ही कहा कि उनकी टीम को परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इंग्लैंड ने चोटों से जूझ रहे भारत को अपनी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से हराने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला में भी 3-0 से हराया था जबकि एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच भी जीता था.

कुक ने कहा कि उस श्रृंखला में दबदबा 14 अक्तूबर से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में अधिक मायने नहीं रखेगा. इंग्लैंड के कप्तान ने यहां अपनी टीम के पहुंचने के एक दिन बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं प्रबल दावेदार के तमगे को अधिक अहमियत नहीं दे रहा. यह काफी अलग तरह की चुनौती होने वाली है. मैं इंग्लैंड में जो हुआ और यहां जो होने वाला है उसमें कोई संबंध नहीं देखता.’

भारत की टीम एक बार फिर कमजोर नजर आ रही है क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर लगी चोटों के कारण सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, मुनाफ पटेल और इशांत शर्मा टीम से बाहर हैं. यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी का इंग्लैंड को फायदा मिलेगा, कुक ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैचों का अधिक अनुभव नहीं होने के बावजूद स्थानीय परिस्थितियों में खेलने के अनुभव के कारण वे कड़ी टक्कर देंगे.

Advertisement

इंग्लैंड के वनडे कप्तान ने कहा, ‘उन्हें भले ही अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव नहीं हो लेकिन उन्हें स्थानीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव जो अहम चीज है. बेशक यह मुश्किल चुनौती होगी.’ एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा कि उप महाद्वीप की पिचों से स्पिन को मदद मिलती है और उनकी टीम को धीमे विकेट की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, ‘हम जहां भी खेलते हैं वहां के मौसम से सामंजस्य बैठा लेते हैं, मुझे नहीं लगता कि यह कोई अड़चन होगी.’ यह पूछने पर कि श्रृंखला के दौरान ओस की भूमिका क्या रहेगी, कुक ने कहा, ‘यह दोनों टीमों के लिए समान रहेगा. मुझे नहीं पता कि असल में प्रत्येक स्टेडियम में हमें कितनी ओस का सामना करना पड़ सकता है.’

आईसीसी के नये नियमों के तहत चोटिल बल्लेबजों को रनर की सुविधा नहीं मिलेगी, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसका खेल पर क्या असर पड़ेगा. डीआर के बारे में इंग्लैंड ने कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने इस प्रणाली का लुत्फ उठाया है क्योंकि इससे प्रौद्योगिकी की मदद से अधिक सही फैसले मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement