सचिन तेंदुलकर पैर के अंगूठे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से बाहर हो गये हैं जिससे भारत को करारा झटका लगा है जो पहले ही अहम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है.
तेंदुलकर को कुछ समय पहले यह चोट लगी थी लेकिन शनिवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले वनडे से पूर्व उनकी चोट उभर गई. यह 38 वर्षीय स्टार बल्लेबाज इस चोट के कारण पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाया और पूरी तरह से उबरने के लिए उन्हें कम से कम चार हफ्ते लगेंगे.
टीम मैनेजर शिवलाल यादव ने कहा, ‘तेंदुलकर एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये हैं और उन्हें फिटनेस हासिल करने में चार हफ्ते लगेंगे.’ आईपीएल में मुंबई की कप्तानी करने वाले तेंदुलकर का अब 19 सितंबर से नौ अक्तूबर तक भारत में चार स्थानों पर होने वाले चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाना लगभग तय है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के शतक से सिर्फ एक कदम दूर तेंदुलकर को अब चोट के कारण इस उपलब्धि के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
इंग्लैंड का मौजूदा दौरा भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा है. टीम को टेस्ट श्रृंखला 0.4 से गंवाने के बाद एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. टीम इसके अलावा चोटों के कारण वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह और जहीर खान को गंवा चुकी है. पहले वनडे के दौरान स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर रोहित की तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था.