scorecardresearch
 

सचिन वनडे श्रृंखला से बाहर, पार्थिव टीम से जुड़ेंगे

मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बचे हुए तीन मैचों में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पार्थिव पटेल भारतीय टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने 11 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की थी.

Advertisement
X

Advertisement

मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बचे हुए तीन मैचों में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पार्थिव पटेल भारतीय टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने 11 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की थी.

आईसीसी विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम के लिये चेन्नई में चयन समिति की बैठक से एक दिन पहले यह खबर भारत के लिये चिंता का विषय बन गयी है.

तेंदुलकर ने फरवरी 2010 में वनडे क्रिकेट में एकमात्र दोहरा शतक जमाया था और वह इसके बाद से वनडे में नहीं खेले थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल वांडर्स में दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 रन की पारी के दौरान तेंदुलकर के दाहिने पैर के घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसमें भारत ने एक रन से जीत दर्ज कर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवास ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सचिन तेंदुलकर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बचे हुए मैचों में भाग नहीं लेंगे और उनकी जगह पार्थिव पटेल दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहे हैं.

तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान भी मैदान पर नहीं उतरे थे और मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पुष्टि की कि यह चैम्पियन बल्लेबाज पांच मैचों की श्रृंखला के बचे हुए तीन वनडे में भाग नहीं लेगा.

इस तरह तेंदुलकर चोट के कारण स्वदेश लौटने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गये क्योंकि उनसे पहले सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर तथा गेंदबाज प्रवीण कुमार भी चोटिल होने की वजह से वापस लौट गये थे. तेंदुलकर ने अपने कैरियर में एक और उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने सनत जयसूर्या के एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकार्ड की बराबरी की.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे तेंदुलकर का 444वां मैच था जिससे उन्होंने श्रीलंका के महान क्रिकेटर जयसूर्या के रिकार्ड की बराबरी की.

Advertisement
Advertisement