scorecardresearch
 

करीब एक महीने तक चलेगी रोबक की मौत की जांच

दक्षिण अफ्रीका पुलिस सेवा अधिकारी ने खुलासा किया कि मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की आत्महत्या की जांच में करीब एक महीना लगेगा जिसके बाद ही हालात का पता चल सकेगा.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका पुलिस सेवा अधिकारी ने खुलासा किया कि मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की आत्महत्या की जांच में करीब एक महीना लगेगा जिसके बाद ही हालात का पता चल सकेगा.

दक्षिण अफ्रीका पुलिस सेवा के कर्नल विष्णु नायडू ने कहा कि उनकी मौत की जांच शुरू हो गयी है. उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि जांच पूरी होने में चार से छह हफ्ते लगेंगे.

मीडिया रिपोटरें में दावा किया गया कि रोबक से शनिवार की रात कथित यौन उत्पीड़न के लिये पुलिस ने पूछताछ की थी जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का कड़ा कदम उठाया था.

रोबक के एबीसी रेडियो के साथी और करीबी जिम मैक्सवेल को केप टाउन जासूसों को एक बयान देना था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने उनकी मौत में किसी भी तरह के षडयंत्र से इंकार किया.

Advertisement

पुलिस ने रोबक के होटल के कमरे से उनकी व्यक्तिगत चीजें ले ली हैं, जिसमें लैपटाप भी शामिल है. नायडू ने कहा कि जांच के बाद ही उनकी मौत के बारे में पता चल सकता है.

नायडू ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘इस जांच में लंबा समय लग सकता है, इसमें छह महीने से दो या तीन साल लग सकते हैं . लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आटोप्सी रिपोर्ट है जिसे हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहते हैं.

Advertisement
Advertisement