scorecardresearch
 

आईसीसी अवार्ड समारोह में नहीं पहुंची टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया एक और विवादों में फंस गई है. सोमवार को आईसीसी अवार्ड समारोह में शिरकत करने टीम नहीं पहुंची. टीम के मुताबिक समारोह में शिरकत करने के लिए उन्हें न्योता देर से मिला था, हालांकि आईसीसी कहना है कि काफी पहले टीम इंडिया को आमंत्रण भेज दिया गया था.

Advertisement
X

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया एक और विवादों में फंस गई है. सोमवार को आईसीसी अवार्ड समारोह में शिरकत करने टीम नहीं पहुंची. टीम के मुताबिक समारोह में शिरकत करने के लिए उन्हें न्योता देर से मिला था, हालांकि आईसीसी कहना है कि काफी पहले टीम इंडिया को आमंत्रण भेज दिया गया था.

Advertisement

कैप्‍टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज

दुनिया भर के क्रिकेटरों को सजदा करने के लिए जुटी आईसीसी के सालाना क्रिकेट अवॉर्ड्स की महफिल में पूरी की पूरी टीम इंडिया नदारद थी. सवाल ये है कि आखिर क्यों. भारतीय टीम लंदन में होने के बावजूद क्यों नहीं आई? आयोजन स्थल टीम होटल से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है और खिलाड़ियों के पास तैयारी के लिए 6 घंटे थे. टीम मैनेजर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी हैं. क्या बीसीसीआई इस समारोह से अनजान था.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए मैनेजर शिवलाल यादव की सफाई है कि देरी से मिले निमंत्रण की वजह से भारतीय खिलाड़ी समारोह में नहीं जा पाए लेकिन आईसीसी की मानें तो मामला गड़बड़ है. जबकि आईसीसी के अनुसार भारतीय टीम को वक्त रहते निमंत्रण भेज दिया गया था. आईसीसी ने दो सप्ताह पहले ही बुलावा भेज दिया था.

Advertisement

समारोह में भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी को ट्रेंटब्रिज टेस्ट में इयन बेल को आउट होने के बावजूद फिर बल्लेबाजी के लिए बुलाने पर खेल भावना का अवॉर्ड देने का एलान किया गया.

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर कुमार संगकारा, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर एलिस्टर कुक और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर जोनाथन ट्रॉट को चुना गया जबकि इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड वेस्टइंडीज़ के देवेंद्र बिशू को, सर्वश्रेष्ठ टी 20 प्लेयर अवॉर्ड टिम साउदी को, पीपुल्स चॉयस अवॉर्ड कुमार संगकारा को दिया गया.

इनके अलावा हॉल ऑफ फेम में कर्टली एंब्रोस (वेस्टइंडीज़), एलन डेविडसन (इंग्लैंड), बेलिना क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), फ्रेडरिक स्पोफॉर्थ (ऑस्ट्रेलिया) को शामिल किया गया है. जो भी हो, टीम इंडिया को ये नहीं भूलना चाहिए कि उसके खाते में एक ही अवॉर्ड आया है और वो है उसके वर्ल्ड चैंपियन कप्तान को खेल भावना का अवॉर्ड. अगर, उनकी खेल भावना पर ही सवाल उठेंगे तो फिर इस अवॉर्ड का मतलब ही क्या है.

Advertisement
Advertisement