विवादों से घिरे रहने वाले पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी श्रीलंका दौरे पर खामोश नजर आ रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि टीम प्रबंधन ने उनके मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगा दी है.
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में अटकलें हैं कि पीसीबी और टीम प्रबंधन ने अफरीदी को मीडिया से बात करने से रोक दिया है.
टीम मैनेजर नावेद चीमा के हवाले से कहा गया है कि अफरीदी को बिना सोचे बोलने की आदत है, लिहाजा विवादों से बचने के लिये उन्हें मीडिया से दूर रखने का फैसला किया गया है. मामले के तूल पकड़ते ही हालांकि चीमा खुद अपने बयान से मुकर गए.
उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई पाबंदी नहीं है. अफरीदी यदि श्रीलंका में मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं, तो इसकी यही वजह है कि उनके पास समय नहीं है.’